जामताडा: विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी सोमवार को सुब्गांदीडीह पंचायत के पारा टोल आदिवासी टोला पहुंचे. उन्होंने अगवा हुई आदिवासी युवती के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें जल्द कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया. उनके साथ हजारों की संख्या में समस्त ग्रामीण मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, मकान मालिक से पूछताछ
विधायक ने मामले को लेकर दी जानकारी
विधायक इरफान अंसारी ने इस मामले को लेकर बताया कि गांव में एक आदिवासी युवती का बंदूक की नोक पर शक्ति मंडल नाम के दबंग ने अपहरण कर लिया है. यह दबंग हमेशा से आदिवासियों के साथ गलत हरकतें करता रहता है. उन्होंने लोगों को शांत करते हुए जल्द ही उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. बताते चलें कि इस वारदात से गांव के लोगों में काफी दहशत है. विधायक ने कहा है कि हर हाल में परिजनों को उनकी बेटी सकुशल लौटाए जाने के लिए कानून काम करेगा.
जिला प्रशासन से मदद की दरकार
युवती के पिता मतला सोरेन ने बेटी की सकुशल बरामदगी को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है. पिता का कहना है कि वो घर पर नहीं थे, जब उनकी बेटी को शक्ति मंडल अगवा करके ले गया.
वहीं, एसडीपीओ ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. इस मामले को लेकर जब जामताड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से संपर्क किया गया उनसे जब पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि संबंधित मामले को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.