विधायक इरफान अंसारी ने की राम मंदिर का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की मांग, गोड्डा और दुमका लोकसभा सीट पर जीत का किया दावा - विधानसभा चुनाव में जीत का दावा
Demand President to inaugurate Ram temple. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने की मांग की है. विधायक ने कहा कि पीएम मोदी जहां जाते हैं वहां हार होती है. इस कारण राम मंदिर का उद्घाटन पीएम के हाथों नहीं कराया जाए. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में दुमका और गोड्डा सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है.
Published : Dec 1, 2023, 1:34 PM IST
जामताड़ा: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का जनवरी माह में उद्घाटन होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर अभी से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री से नहीं कराने, बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राम मंदिर का उद्घाटन कराने की मांग की है. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां जाते हैं, वहां पर हार मिलती है. विधायक ने कहा कि विश्व कप क्रिकेट मैच में प्रधानमंत्री गए तो, विश्व कप क्रिकेट में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान विधायक ने कहा कि सुरंग में फंसे मजदूरों को देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जाते तो काफी गर्व होता, लेकिन वहां नहीं जाकर ऐसी जगह जाते हैं, जहां हार मिलती है.
दुमका और गोड्डा लोकसभा सीट पर लहराएंगे परचम: विधायक इरफान अंसारी ने लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस की मजबूत स्थिति का दावा करते हुए कहा कि देश में इस बार राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे और संथाल परगना की गोड्डा और दुमका लोकसभा सीट में परचम फहराएंगे. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि दोनों लोकसभा सीट पर जीत दिलाने में मैं खुद अहम भूमिका निभाऊंगा. टिकट पर बयान देते हुए विधायक ने कहा कि यह आला कमान ही तय करेगा. गोड्डा में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी वर्तमान जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के पिता हैं. फुरकान काफी दिनों तक सांसद रहे. इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में उनके पिता फुरकान को टिकट मिलेगा कि नहीं इस पर विधायक ने कहा कि टिकट किसी को मिले इस बार कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में काम करेगी.
छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत का किया दावा: विधायक इरफान अंसारी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत है. विधायक इरफान ने कहा कि तीनों राज्यों में भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा और इसका असर झारखंड में भी दिखेगा.
भाजपा पर लगाए गंभीर आरोपः इस दौरान विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ जाति, धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती है. विधायक ने झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए दलित आदिवासियों के लिए अबुआ आवास योजना को एक महत्वपूर्ण योजना बताते हुए कहा कि झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार ने बंद कर दी, लेकिन उनकी सरकार ने अबुआ आवास योजना शुरू की है जो यहां के लोगों के लिए अबुआजान साबित होगी.
ये भी पढ़ें-
बरबेंदिया पुल निर्माण को हेमंत सरकार की मंजूरी, शुरू हुई राजनीति और श्रेय लेने की होड़
स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- मैं सिस्टम से हार गया हूं