ETV Bharat / state

इरफान अंसारी ने राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर BJP पर बोला हमला, कहा- लिया जा रहा सियासी फायदा

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब तक भाजपा राम के नाम को भुनाने का काम कर रही है.

विधायक इरफान अंसारी
विधायक इरफान अंसारी
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 8:18 PM IST

जामताड़ाः झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा किए गए भूमिपूजन की तीखी आलोचना की है.

देखें पूरी खबर.

उन्होंने भाजपा पर सियासी फायदा लेने का आरोप लगाया है. विधायक अंसारी ने कहा कि राम सबके हैं और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक भाजपा राम के नाम को भुनाने का काम कर रही है. विधायक इरफान अंसारी ने इस कोरोना काल में सरकार से बंद पड़े मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा में भक्तों के लिए ढील देने की वकालत की है.

यह भी पढ़ेंः झारखंडः कोरोना के चलते कई स्वास्थ्य कार्यक्रम हो रहे प्रभावित, कर्मचारियों की कमी मुख्य वजह

विधायक का कहना है कि कोरोना पर काफी हद तक सरकार ने काबू पा लिया है. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा में श्रद्धालु दुआ नहीं कर पा रहे हैं. इस पर सरकार को अब ढील देने की जरूरत है. अयोध्या राम जन्मभूमि में काफी लंबे अरसे के बाद 5 अगस्त को प्रधानमंत्री राम मंदिर की स्थापना हेतु भूमिपूजन किया. इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर जहां देश के करोड़ों लोग काफी खुश हैं. भगवान राम मंदिर निर्माण का काम शुरू होने से लोगों में काफी खुशी है और जश्न का माहौल है. तो वहीं इसका राजनीति लाभ भाजपा को नहीं मिल जाए कांग्रेस को काफी खटक रहा है. नतीजा कांग्रेस नेता भाजपा पर राजनीति बयानबाजी कर आरोप लगा रहे हैं.

जामताड़ाः झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा किए गए भूमिपूजन की तीखी आलोचना की है.

देखें पूरी खबर.

उन्होंने भाजपा पर सियासी फायदा लेने का आरोप लगाया है. विधायक अंसारी ने कहा कि राम सबके हैं और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक भाजपा राम के नाम को भुनाने का काम कर रही है. विधायक इरफान अंसारी ने इस कोरोना काल में सरकार से बंद पड़े मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा में भक्तों के लिए ढील देने की वकालत की है.

यह भी पढ़ेंः झारखंडः कोरोना के चलते कई स्वास्थ्य कार्यक्रम हो रहे प्रभावित, कर्मचारियों की कमी मुख्य वजह

विधायक का कहना है कि कोरोना पर काफी हद तक सरकार ने काबू पा लिया है. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा में श्रद्धालु दुआ नहीं कर पा रहे हैं. इस पर सरकार को अब ढील देने की जरूरत है. अयोध्या राम जन्मभूमि में काफी लंबे अरसे के बाद 5 अगस्त को प्रधानमंत्री राम मंदिर की स्थापना हेतु भूमिपूजन किया. इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर जहां देश के करोड़ों लोग काफी खुश हैं. भगवान राम मंदिर निर्माण का काम शुरू होने से लोगों में काफी खुशी है और जश्न का माहौल है. तो वहीं इसका राजनीति लाभ भाजपा को नहीं मिल जाए कांग्रेस को काफी खटक रहा है. नतीजा कांग्रेस नेता भाजपा पर राजनीति बयानबाजी कर आरोप लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.