जामताड़ाः विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा पर झारखंड के राज्यपाल का यूज करने और आदिवासी मुख्यमंत्री को बदनाम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा जब हम लोग से नहीं सक रही है तो राज्यपाल को आगे कर उनका इस्तेमाल कर नेतागिरी करा रही है.
इसे भी पढ़ें- विधायक इरफान अंसारी का कटाक्ष, बीजेपी के पास नहीं है स्थानीय नेता इसलिए छोड़ दें सरकार बनाने का सपना
भाजपा पर आदिवासी मुख्यमंत्री को बदनाम करने का आरोपः इन दिनों राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के द्वारा झारखंड के विभिन्न जिलों का दौरा किया जा रहा है. उनके दौरे को लेकर सियासत गर्म है और इसे लेकर सत्तापक्ष के नेता बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने राज्यपाल के द्वारा प्रदेश का दौरा किए जाने को लेकर कटाक्ष किया है. विधायक कहा कि भाजपा इस आदिवासी राज्य में जब हमसे नहीं सक रही है तो राज्यपाल को यूज कर रही है और हमारे आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बदनाम करने का प्रयास कर रही है.
राजपाल कर रहे नेतागिरी- इरफान अंसारीः विधायक ने कहा है कि राज्यपाल एक संवैधानिक पद है, वो सामाजिक कार्यक्रम में भाग लें लेकिन वो नेतागिरी कर रहे हैं. इरफान अंसारी ने कहा कि ये जनता की चुनी हुई सरकार है और लोगों ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया है और सरकार जनता की समस्या का समाधान कर रही है और बराकर नदी पर पुल बनाने का काम सरकार कर रही है, हमारा प्रयास जारी है. विधायक ने कहा राज्यपाल पुल नहीं बना सकते लेकिन हम हर हाल में बराकर नदी पर पुल बनाकर रहेंगे. बता दें कि पिछले दिनों जामताड़ा दौरा के क्रम में लोगों ने राज्यपाल से बराकर नदी पर पुल और एक मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग की थी. जिस पर राज्यपाल ने शीघ्र ही पुल एवं मेडिकल कॉलेज बनाने की बात कही थी.
आदिवासी मुख्यमंत्री को भाजपा नहीं पचा पा रहीः विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासी मुख्यमंत्री को पचा नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि जहां जहां भाजपा की सरकार है वहां वहां के राज्यपाल दौरा नहीं कर रहे हैं. लेकिन झारखंड में राज्यपाल दौरा कर रहे हैं. विधायक ने मेझिया गांव में करोड़ों की लागत से बनने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के शिलान्यास समारोह के दौरान ये तमाम बातें कहीं.