जामताड़ा: जिला खनन विभाग (Jamtara District Mining Department) की टास्क फोर्स कमेटी ने जामताड़ा में अवैध रूप से हो रहे बालू के कारोबार का खुलासा किया है. जिला खनन पदाधिकारी ने पुलिस बल के साथ जामताड़ा थाना क्षेत्र के बिरगांव पैजनिया बराकर नदी से भारी मात्रा में अवैध रूप से उठाव कर डंप किए गए बालू को जब्त किया है.
इसे भी पढ़ें: खूंटी में खुलेआम बालू की लूट, धड़ल्ले से हो रही तस्करी
जंगल में बालू डंप कर किया जा रहा था कारोबार: बताया जा रहा है कि बराकर नदी बीरगांव और पंजरिया नदी घाट से अवैध रूप से ट्रैक्टर से बालू उठाव कर पंजनिया मौजा के विभिन्न जंगलों में तस्कर बालू डंप करके रखते थे. उसके बाद बालू की तस्करी की जाती थी. छापामारी करने पहुंचे खनन विभाग के पदाधिकारी और पुलिस बल बालू का भंडारण देख हैरान हो गए.
ग्राम प्रधान ने दी थी सूचना: जानकारी के मुताबिक अवैध रूप से डंप कर बालू के कारेबार (illegal sand business in Jamtara) किए जाने की सूचना वहां के ग्राम प्रधान ने कई बार जिला प्रशासन और खनन विभाग को दिया गया. जिसके बाद जिला प्रशासन और जिला टास्क फोर्स कमेटी हरकत में आई और जिला खनन पदाधिकारी और पुलिस बल के साथ छापामारी की. छापामारी करने पहुंचने पर वहां पर काफी मात्रा में बालू का अवैध भंडारण पाया गाया.
जिला खनन पदाधिकारी ने दी जानकारी: जामताड़ा जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने अवैध बालू कारोबार के बारे में कार्रवाई किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि करीब 4000 स्क्वायर फीट बालू जब्त किया गया, जो बराकर नदी बीरगांव पंजरिया घाट से उठाव कर डंप कर रखा गया था. सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई. जिला खानन पदाधिकारी ने बताया कि आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
15 अक्टूबर तक लागू है एनजीटी: जामताड़ा में 15 अक्टूबर तक एनजीटी लागू है और नदी से बालू उठाव पर पूरी तरह से रोक है. बावजूद इसके नदी से बालू उठाव कर कारोबार किया जा रहा है. कारवाई के बावजूद कई जगह अभी भी बालू अवैध रूप से डंप कर रखा गया है और जिले के कई जगह में नदी से बालू का अवैध उठाव कर चोरी-छिपे कारोबार किया जा रहा है.