जामताड़ाः कोरोना से संक्रमित पाये गये दो मरीज हुये स्वास्थ्य. दोनों के रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी है. इसके साथ जामताड़ा कोरोना मुक्त जिला हो गया है.
जामताड़ा जिले में पाए गए कोरोना से संक्रमित दो मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. दोनों संक्रमित पाए गए मरीजों में एक जामताड़ा कुंडहित प्रखंड के विक्रमपुर गांव का रहने वाला है, दूसरा बिहार के बांका जिले का रहने वाला है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना ने राज्य के 2 नए जिले में पसारे अपने पांव, लोहरदगा और रामगढ़ में मिले कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज
दोनों बंगाल से जामताड़ा पहुंचे थे. जांच रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव पाए गए थे. उनका इलाज कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा था. दोनों स्वस्थ हो गए हैं . दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दोनों मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे. दोनों मरीज के स्वस्थ हो जाने और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद अब जामताड़ा जिला ग्रीन जोन में आ गया है.