जामताड़ा: जिला कोर्ट के अघिवक्ता और बार एसोसिएशन के सदस्य राहुल यादव की असामयिक मौत पर अधिवक्ता और जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने शोक संवेदना प्रकट की है. अधिवक्ताओं ने अपने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.
जामताड़ा कोर्ट के अधिवक्ता और जिला बार एसोसिएशन के सदस्य राहुल यादव की मौत हो गई. वो एक बीमारी से पीड़ित थे. अधिवक्ता की असामयिक मौत पर जामताड़ा कोर्ट के अधिवक्ता, जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने शोक संवेदना प्रकट की. अधिवक्ताओं ने अपने साथी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें- फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट के पदाधिकारियों की होगी नियुक्ति, हाई कोर्ट ने जारी किया विज्ञापन
जामताड़ा जिला बार एसोसिएशन के सचिव और अधिवक्ता अभिजीत बोस ने कहा कि राहुल यादव के परिवार की मदद के लिए बार एसोसिएशन हमेशा खड़ा हुआ है. राहुल यादव के परिवार की हर मुमकिन कोशिश की जाएगी.