जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी ने झारखंड सरकार को गिराने की साजिश को लेकर चल रहे खबर का खंडन किया है और अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें एक सोची समझी साजिश के तहत बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है, किसी भी विधायक से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है.
इसे भी पढे़ं: जामताड़ा के सभी घरों में नल से पहुंचेगा शुद्ध पेयजल: मंत्री मिथिलेश ठाकुर
मंत्री पद का कोई लोभ नहीं: विधायक
विधायक इरफान अंसारी ने मंत्री पद मंत्री पद नहीं मिलने से नाराजगी के सवाल पर कहा कि हमने सरकार बनाने में काफी मेहनत की है, मंत्री पद से कोई लोभ नहीं है, मंत्री पद किसे मिलेगा यह तय करना आलाकमान का काम है.
पार्टी नेताओं के खिलाफ भी उठाते रहे हैं आवाज
हालांकि विधायक इरफान अंसारी ने मंत्री पद को लेकर कई बार अपनी नाराजगी जाहिर की है. समय-समय पर मीडिया के सामने बेबाकी से पार्टी नेताओं के खिलाफ भी आवाज उठाई है.