जामताड़ाः जिला पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने पूरे गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के सभी 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के सभी अपराधियों को करमाटांड़ थाना के हेट बिठरा गांव से पकड़ा. पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के सभी सदस्यों के पास से मोबाइल टावर से चोरी किए गए बैटरी और उपयोग में लाने वाले औजार बरामद किया है.
पुलिस ने चोरी की बैटरी 24, मोबाइल 11, चाकू पांच, पलास 5, कटर एक पीस, टैसर दो, सलाई रेंच 5, स्क्रुड्राइवर विभिन्न प्रकार के 10 पीस और एक ऑटो बरामद किया है. पकड़े गए सभी अपराधी पश्चिम बंगाल बिहार और राज्य के कई जिलों में भी पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है. पकड़े गए सभी सातों अपराधी अंतरराज्यीय मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं जो पश्चिम बंगाल, बिहार के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में घटना को अंजाम देने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें-पूर्व सीएम रघुवर दास पर झामुमो का पलटवार, कहा- सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए भाजपा
जामताड़ा में 72 पीस मोबाइल टावर से बैटरी चोरी कर लिए जाने को लेकर मामला जामताड़ा थाना में दर्ज किया गया था, जहां इस गिरोह ने घटना को अंजाम दिया था. जामताड़ा पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद मामले का अनुसंधान और सभी गुप्त ठिकानों में छापेमारी अभियान शुरू किया जिसके बाद जामताड़ा पुलिस को सफलता हाथ लगी और यह सारे गिरोह अपराधी पकड़े गए.
जानकारी के अनुसार पकड़े गए अपराधी गिरोह के तार जामताड़ा के कर्माटांड़ से जुड़े हैं. मुखबिर की सूचना पर गिरोह अपने बोलेरो से रेकी करता था. रेकी करने के बाद मोबाइल टावर से बैटरी चोरी कर कबाड़खाना में बेच दिया करते थे.
मामले में जिला के पुलिस कप्तान दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि इस गिरोह ने बिहार, बंगाल राज्य के कई जिलों में अपने अपराध को अंजाम दिया है. फिलहाल पकड़े गए सभी अपराधियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनका तार करमाटाड़ से जुड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.