ETV Bharat / state

जामताड़ाः कोरोना मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा, 13 एक्टिव केस

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 8:45 PM IST

झारखंड में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. राज्य का जामताड़ा जिला भी इसमें शामिल है. दोनों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है. बुधवार को 2 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दोनों संक्रमित पाए गए मरीज एक चतरा से तो दूसरा पटना बिहार से आया था.

जामताड़ा में बढ़ रहे कोरोना मरीज
जामताड़ा में बढ़ रहे कोरोना मरीज

जामताड़ाः जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को 2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे जामताड़ा में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. जामताड़ा में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है. बुधवार को दो और कोरोना एक्टिव संक्रमित मरीज पाए गए. दोनों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया. दोनों संक्रमित पाए गए मरीज एक चतरा से तो दूसरा पटना बिहार से आया था. दोनों के सैंपल रिपोर्ट जांच के बाद पॉजिटिव पाई गई.

एक्टिव संक्रमित मरीज की संख्या हुई 13
जामताड़ा में फिलहाल अब तक कुल एक्टिव संक्रमित मरीज की संख्या 13 तक पहुंच गई है. सभी संक्रमित एक्टिव पाए गए मरीज का इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका इलाज कर रही है. जामताड़ा में लगातार प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने से लोगों में दहशत और प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है.

सिविल सर्जन ने दी जानकारी
जामताड़ा की सिविल सर्जन आशा एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कुल एक्टिव संक्रमित मरीज की संख्या 13 हो गई है. नए केस में बुधवार को जामताड़ा शहर के राजबाड़ी एवं सुभाष चौक से 2 संक्रमित मरीज पाए गए. जिन्हें कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि जहां एक्टिव संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उस जगह को एपिक सेंटर मानते हुए सर्वे का काम किया जा रहा है और आगे कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में बुधवार को भी कोरोना विस्फोट, मिले 330 संक्रमित, अब तक 39 लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. झारखंड में कोरोना से गुरुवार को एक मरीज की मौत हो गई. वो गोड्डा के महगामा की रहने वाली थी. इससे पहले बुधवार को अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक ही दिन में 330 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़कर 4,576 पर पहुंच गई है. यह प्रदेश में मिले अबतक का सबसे अधिक मामला है.

कोरोना संक्रमण अब यहां तेजी से बढ़ रहा है. एक दिन पहले मंगलवार को रिकार्ड 268 नए मरीजों के मिलने के बाद बुधवार को भी राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक 330 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. वहीं बुधवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है. वहीं राज्य में बुधवार को 57 स्‍वस्‍थ भी हुए हैं.

बुधवार को 6,439 लोगों की स्वैब सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 6109 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. झारखंड में अब तक कुल 1,96,312 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है.

जामताड़ाः जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को 2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे जामताड़ा में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. जामताड़ा में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है. बुधवार को दो और कोरोना एक्टिव संक्रमित मरीज पाए गए. दोनों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया. दोनों संक्रमित पाए गए मरीज एक चतरा से तो दूसरा पटना बिहार से आया था. दोनों के सैंपल रिपोर्ट जांच के बाद पॉजिटिव पाई गई.

एक्टिव संक्रमित मरीज की संख्या हुई 13
जामताड़ा में फिलहाल अब तक कुल एक्टिव संक्रमित मरीज की संख्या 13 तक पहुंच गई है. सभी संक्रमित एक्टिव पाए गए मरीज का इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका इलाज कर रही है. जामताड़ा में लगातार प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने से लोगों में दहशत और प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है.

सिविल सर्जन ने दी जानकारी
जामताड़ा की सिविल सर्जन आशा एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कुल एक्टिव संक्रमित मरीज की संख्या 13 हो गई है. नए केस में बुधवार को जामताड़ा शहर के राजबाड़ी एवं सुभाष चौक से 2 संक्रमित मरीज पाए गए. जिन्हें कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि जहां एक्टिव संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उस जगह को एपिक सेंटर मानते हुए सर्वे का काम किया जा रहा है और आगे कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में बुधवार को भी कोरोना विस्फोट, मिले 330 संक्रमित, अब तक 39 लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. झारखंड में कोरोना से गुरुवार को एक मरीज की मौत हो गई. वो गोड्डा के महगामा की रहने वाली थी. इससे पहले बुधवार को अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक ही दिन में 330 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़कर 4,576 पर पहुंच गई है. यह प्रदेश में मिले अबतक का सबसे अधिक मामला है.

कोरोना संक्रमण अब यहां तेजी से बढ़ रहा है. एक दिन पहले मंगलवार को रिकार्ड 268 नए मरीजों के मिलने के बाद बुधवार को भी राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक 330 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. वहीं बुधवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है. वहीं राज्य में बुधवार को 57 स्‍वस्‍थ भी हुए हैं.

बुधवार को 6,439 लोगों की स्वैब सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 6109 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. झारखंड में अब तक कुल 1,96,312 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.