जामताड़ा: भारत समेत पूरी दुनिया अभी कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है. चीन से शुरू हुई इस बीमारी का प्रभाव लगभग पूरी दुनिया में दिख रहा है. इस वायरस के भय का माहौल इतना बढ़ गया है कि इसका असर जामताड़ा के निजी क्लीनिक और अस्पतालों में काफी देखा जा रहा है. जिस कारण निजी क्लीनिक में मरीजों की संख्या काफी कम देखी जा रही है. इसी कड़ी में जामताड़ा जिले में लॉकडाउन के संकट के समय निजी क्लीनिक बंद रखने और अस्पताल में डॉक्टर के मरीजों को नहीं देखे जाने को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन ने जिला के सिविल सर्जन को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
पढ़ें- चक्रवात अम्फान : सुदर्शन पटनायक ने बनाया सैंड आर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील
सोशल डिस्टेंसिंग के कारण कम देखे जा रहे मरीज
भीड़-भाड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिग का पालन होता रहे. जिस कारण अधिकतर निजी क्लीनिक और डॉक्टरों के अस्पताल या तो बंद रहते हैं या तो कम संख्या में मरीज को देखने का काम कर रहे हैं.