जामताड़ा: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी ने झारखंड के जामताड़ा के रास्ते बड़े पैमाने पर पश्चिम बंगाल से बिहार तक अवैध कोयले- बालू की पासिंग कराए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सरकार से इस गतिविधि पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इसे सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश करार दिया है.
लाला थाना में बालू से लदे ट्रक जब्त
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि नाला थाना पुलिस की तरफ से बालू से लदे करीब 17 ट्रक को जब्त किया गया है जो पश्चिम बंगाल से बिहार ले जाए जा रहे थे. इस पर विधायक ने अवैध कारोबार करने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
विधायक में कहा कि सरकार करेगी कड़ी कार्रवाई
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि खुद इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे और बंगाल से झारखंड के जामताड़ा जिला के रास्ते होने वाले इस पासिंग के खेल में शामिल माफिया और पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे.
बालू और कोयले की पासिंग का खेल
मालूम हो कि झारखंड के जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला थाना क्षेत्र से सीमावर्ती पश्चिम बंगाल से बड़े पैमाने पर बालू और कोयले की पासिंग का खेल चल रहा है. पश्चिम बंगाल से अवैध रूप से बालू और कोयला, नाला थाना क्षेत्र से पासिंग करते हुए बिहार खपाया जाता है, जिसका खुलासा बीते दिनों नाला थाना के पुलिसने बालू से लदे 17 गाड़ी ट्रक जो पश्चिम बंगाल से बिहार ले जाई जा रहीं थीं जब्त किए जाने के बाद हुआ.