जामताड़ाः जिले में अवैध रूप से पश्चिम बंगाल से लाकर प्रतिबंधित लॉटरी टिकट जामताड़ा में बिक्री की जा रही है. यह गोरखधंधा काफी फल-फूल रहा है. जिसका भंडाफोड़ जामताड़ा पुलिस ने किया है. पुलिस ने अवैध लॉटरी के कारोबार में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कपड़ा दुकान में बेची जा रही थी अवैध लॉटरी टिकटः दरअसल, पुलिस को सदर थाना क्षेत्र के एक कपड़ा दुकानदार ने सूचना दी थी कि जामताड़ा में अवैध लॉटरी का कारोबार हो रहा है. जिसके आधार पर जामताड़ा पुलिस ने छापेमारी कर अवैध लॉटरी कारोबार गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. कपड़े की दुकान में अवैध लॉटरी टिकट की बिक्री की जा रही थी. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम जमशेद अंसारी है और वह देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र निवासी है.
भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट के साथ नगद बरामदः पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति के पास से काफी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट और हजारों रुपए नगद बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी जमशेद अंसारी पश्चिम बंगाल से अवैध लॉटरी टिकट खरीदकर लाता था और जामताड़ा और आसपास के क्षेत्र में खपाता था.
प्रशिक्षु डीएसपी ने दी जानकारीः अवैध रूप से लॉटरी टिकट के कारोबार का खुलासा करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध लॉटरी टिकट का कारोबार किया जा रहा है. सूचना पर छापेमारी की गई. जिसमें जमशेद अंसारी नामक शख्स की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट और नगद बरामद किया गया है. पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आरोपी कहां-कहां लॉटरी टिकट को खपाता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जामताड़ा जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-
देवघर के मधुपुर से गिरिडीह में संचालित हो रहा था ऑनलाइन लॉटरी का अवैध धंधा, दो गिरफ्तार
जामताड़ा में फरार साइबर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल