ETV Bharat / state

जामताड़ाः नियमों के विपरीत हो रही कोयले की ढुलाई, परिवहन पदाधिकारी पर उठे सवाल - Overload coal transportation in Jamtara

जामताड़ा जिला परिवहन कार्यालय इन दिनों अपनी कार्यशैली व भ्रष्ट कारनामों को लेकर सुर्खियों में है. अवैध रूप से बालू, पत्थर और कोयले की हो रही ढुलाई की जांच जिला परिवहन कार्यालय नहीं कर रहा है. इससे जिला परिवहन पदाधिकारी की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने लगा है.

Illegal coal transportation in jamtara
अवैध रूप से बालू की ढुलाई
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 7:44 PM IST

जामताड़ाः जिला परिवहन कार्यालय इन दिनों अपने भ्रष्ट कारनामों को लेकर सुर्खियों में है. चित्रा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक डंपर द्वारा ओवरलोड कोयला की ढुलाई की जाती है, जिसमें अधिकतर डंपर बिना कागजात अनफिट गाड़ी रहती हैं और उससे कोयले की ढुलाई होती है. इसे लेकर आज तक जामताड़ा के परिवहन पदाधिकारी की ओर से जांच नहीं की है और न ही कोई कार्रवाई की है, जबकि क्षमता से अधिक कोयले की ढुलाई की जाती है.

देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला परिवहन पदाधिकारी की मिली भगत से यह सब सारा खेल चल रहा है. जिले के भाजपा अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर आंदोलन किया जाएगा. इस बारे में जिला परिवहन पदाधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे.

ये भी पढे़ं- रामगढ़: 3 क्रेन की सहायता से निकाला गया आर्मी जवान का शव, 2 अस्पताल में भर्ती


बताया जाता है कि चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में डंपर से कोयले की ढुलाई की जाती है. क्षमता से अधिक के साथ-साथ नियम कानून का कोई पालन नहीं किया जाता है.

बिना परमिट व टैक्स के परिचालन किया जाता है. बताया जाता है कि ई-चालान के माध्यम से कोयले की ढुलाई किया जाना है, लेकिन ई-चालान भी आज तक नहीं लिया गया है और सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. हालांकि इस बारे में जब जिला उपायुक्त से संपर्क कर पूछा गया तो उपायुक्त ने इस संबंध में आवश्यक जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.

जामताड़ाः जिला परिवहन कार्यालय इन दिनों अपने भ्रष्ट कारनामों को लेकर सुर्खियों में है. चित्रा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक डंपर द्वारा ओवरलोड कोयला की ढुलाई की जाती है, जिसमें अधिकतर डंपर बिना कागजात अनफिट गाड़ी रहती हैं और उससे कोयले की ढुलाई होती है. इसे लेकर आज तक जामताड़ा के परिवहन पदाधिकारी की ओर से जांच नहीं की है और न ही कोई कार्रवाई की है, जबकि क्षमता से अधिक कोयले की ढुलाई की जाती है.

देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला परिवहन पदाधिकारी की मिली भगत से यह सब सारा खेल चल रहा है. जिले के भाजपा अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर आंदोलन किया जाएगा. इस बारे में जिला परिवहन पदाधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे.

ये भी पढे़ं- रामगढ़: 3 क्रेन की सहायता से निकाला गया आर्मी जवान का शव, 2 अस्पताल में भर्ती


बताया जाता है कि चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में डंपर से कोयले की ढुलाई की जाती है. क्षमता से अधिक के साथ-साथ नियम कानून का कोई पालन नहीं किया जाता है.

बिना परमिट व टैक्स के परिचालन किया जाता है. बताया जाता है कि ई-चालान के माध्यम से कोयले की ढुलाई किया जाना है, लेकिन ई-चालान भी आज तक नहीं लिया गया है और सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. हालांकि इस बारे में जब जिला उपायुक्त से संपर्क कर पूछा गया तो उपायुक्त ने इस संबंध में आवश्यक जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.