जामताड़ाः जिला परिवहन कार्यालय इन दिनों अपने भ्रष्ट कारनामों को लेकर सुर्खियों में है. चित्रा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक डंपर द्वारा ओवरलोड कोयला की ढुलाई की जाती है, जिसमें अधिकतर डंपर बिना कागजात अनफिट गाड़ी रहती हैं और उससे कोयले की ढुलाई होती है. इसे लेकर आज तक जामताड़ा के परिवहन पदाधिकारी की ओर से जांच नहीं की है और न ही कोई कार्रवाई की है, जबकि क्षमता से अधिक कोयले की ढुलाई की जाती है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला परिवहन पदाधिकारी की मिली भगत से यह सब सारा खेल चल रहा है. जिले के भाजपा अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर आंदोलन किया जाएगा. इस बारे में जिला परिवहन पदाधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे.
ये भी पढे़ं- रामगढ़: 3 क्रेन की सहायता से निकाला गया आर्मी जवान का शव, 2 अस्पताल में भर्ती
बताया जाता है कि चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में डंपर से कोयले की ढुलाई की जाती है. क्षमता से अधिक के साथ-साथ नियम कानून का कोई पालन नहीं किया जाता है.
बिना परमिट व टैक्स के परिचालन किया जाता है. बताया जाता है कि ई-चालान के माध्यम से कोयले की ढुलाई किया जाना है, लेकिन ई-चालान भी आज तक नहीं लिया गया है और सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. हालांकि इस बारे में जब जिला उपायुक्त से संपर्क कर पूछा गया तो उपायुक्त ने इस संबंध में आवश्यक जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.