ETV Bharat / state

जामताड़ाः फर्जी तरीके से चल रहा था रेलवे ई-टिकट का कारोबार, हिरासत में बुकिंग एजेंट

जामताड़ा के बजरंगबली चौक स्थित मां जेरोक्स नामक दुकान में रेलवे विजिलेंस और आरपीएफ की टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में ई-टिकट बरामद किया गया और बुकिंग एजेंट को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

illegal-business-of-railway-e-ticket-in-jamtara
फर्जी तरीके से किया जा रहा था रेलवे ई-टिकट का कारोबार
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 10:26 PM IST

जामताड़ाः रेलवे विजिलेंस (Railway Vigilance) और आरपीएफ(RPF) की टीम मंगलवार की शाम बजरंगबली चौक स्थित मां जेरोक्स नामक दुकान में छापेमारी की. इस छापेमारी में 15 से अधिक ई-टिकट बरामद किया गया. ई-टिकट मिलते ही दुकान संचालक सह बुकिंग एजेंट अभय राय को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःसाइबर कैफे में अवैध तरीके से रेलवे टिकट बनाने वाला गिरफ्तार, RPF ने हजारों के ई-टिकट किया बरामद

दुकान संचालक आईआरसीटीसी के पर्सनल आईडी से टिकट बुक कर मनमाफिक कीमत पर बेचता था और रेलवे राजस्व को क्षति पहुंचा रहा था. ई-टिकट के अवैध कारोबार की गुप्त सूचना रेलवे विजिलेंस को मिली. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें दुकान संचालक को रंगेहाथ पकड़ा गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पर्सनल आईडी से टिकट बुकिंग

रेलवे विजिलेंस और आरपीएफ के अधिकारी इस छापेमारी के संबंध में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. वहीं, रेलवे आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दुकान से बरामद ई-टिकट जुलाई और अगस्त माह की है. इसके साथ ही सभी टिकट एजेंट आईडी से नहीं, बल्कि आईआरसीटीसी के पर्सनल आईडी से बुक किया गया है.

वेबसाइट हैक को लेकर की जा रही पूछताछ

मिली जानकारी के अनुसार बुकिंग एजेंट के पास से रेड मिर्ची नामक सॉफ्टवेयर भी मिला है, जिससे आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक कर ई-टिकट की बुकिंग की जा रही थी. आरपीएफ के सूत्रों ने बताया कि रेड मिर्ची सॉफ्टवेयर से हैक करने के बाद बुकिंग प्रोसेस तेज हो जाता है. इससे तत्काल टिकट की बुकिंग में आसानी होती है. इसके लेकर भी एजेंट से पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य फ्रॉड को गिरफ्तार किया जा सके.

जामताड़ाः रेलवे विजिलेंस (Railway Vigilance) और आरपीएफ(RPF) की टीम मंगलवार की शाम बजरंगबली चौक स्थित मां जेरोक्स नामक दुकान में छापेमारी की. इस छापेमारी में 15 से अधिक ई-टिकट बरामद किया गया. ई-टिकट मिलते ही दुकान संचालक सह बुकिंग एजेंट अभय राय को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःसाइबर कैफे में अवैध तरीके से रेलवे टिकट बनाने वाला गिरफ्तार, RPF ने हजारों के ई-टिकट किया बरामद

दुकान संचालक आईआरसीटीसी के पर्सनल आईडी से टिकट बुक कर मनमाफिक कीमत पर बेचता था और रेलवे राजस्व को क्षति पहुंचा रहा था. ई-टिकट के अवैध कारोबार की गुप्त सूचना रेलवे विजिलेंस को मिली. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें दुकान संचालक को रंगेहाथ पकड़ा गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पर्सनल आईडी से टिकट बुकिंग

रेलवे विजिलेंस और आरपीएफ के अधिकारी इस छापेमारी के संबंध में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. वहीं, रेलवे आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दुकान से बरामद ई-टिकट जुलाई और अगस्त माह की है. इसके साथ ही सभी टिकट एजेंट आईडी से नहीं, बल्कि आईआरसीटीसी के पर्सनल आईडी से बुक किया गया है.

वेबसाइट हैक को लेकर की जा रही पूछताछ

मिली जानकारी के अनुसार बुकिंग एजेंट के पास से रेड मिर्ची नामक सॉफ्टवेयर भी मिला है, जिससे आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक कर ई-टिकट की बुकिंग की जा रही थी. आरपीएफ के सूत्रों ने बताया कि रेड मिर्ची सॉफ्टवेयर से हैक करने के बाद बुकिंग प्रोसेस तेज हो जाता है. इससे तत्काल टिकट की बुकिंग में आसानी होती है. इसके लेकर भी एजेंट से पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य फ्रॉड को गिरफ्तार किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.