ETV Bharat / state

जामताड़ा में संदिग्ध हालात में मिले युवक के शव की हुई पहचान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - जामताड़ा में युवक के लावारिस शव की पहचान हुई

जामताड़ा के सतसाल गांव में लावारिस अवस्था में मिली एक व्यक्ति की लाश की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक बिहार के बांका जिले के भेलुवा गांव का रहने वाला था. इधर मृतक के परिजनों ने उसके साथी पर हत्या का आरोप लगाया है.

identification of body of youth found in suspicious condition
जामताड़ा में संदिग्ध हालत में मिले युवक के शव की शिनाख्त
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 9:18 PM IST

जामताड़ा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के सतसाल गांव में सड़क के किनारे लावारिस अवस्था में मिली एक व्यक्ति की लाश की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक की पहचान बिहार के बांका जिले के भेलुवा गांव का रहने वाला बताया गया है. जो कि कोलकाता में एक ट्रक का चालक का काम करता था. जिसका शव जामताड़ा में मिला था.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ेंः-सड़क के किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली युवक की लाश, सिर पर गहरे चोट के निशान

क्या है पूरा मामला

सदर थाना क्षेत्र के सतसाल गांव में एक व्यक्ति की लावारिस अवस्था में खून से लथपथ लाश मिली थी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई की थी, लेकिन इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. घटना के 1 सप्ताह बीत जाने के बाद लावारिस लाश की शिनाख्त पुलिस ने कर ली. जिसकी पुष्टि मृतक के परिजनों ने जामताड़ा सदर थाना पहुंचने के बाद की. मृतक की पहचान बिहार के बांका जिले में सोया थाना और भीलवाड़ा गांव के रहने वाले व्यक्ति के रूप में की गई है. यह कोलकाता में एक ट्रक चालक का काम करता था.

मृतक के परिजनों ने उसके साथी पर लगाया हत्या आरोप

परिजनों ने मृतक की पहचान विजय कुमार यादव के रूप में की है. साथ ही आरोप लगाया कि उसके दोस्त रविंद्र कुमार यादव ने हत्या कर शव को फेंक दिया. मृतक के परिजनों ने कहा कि उसी गांव का ही उसका मित्र रविंद्र यादव उसके साथ गाड़ी में रहता था.

नासिक के बाद परिजनों से फोन पर नहीं हुआ संपर्क

परिजनों का कहना है कि विजय नासिक से सियालदह प्याज लेकर आया. जिसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया. उसके साथी रविंद्र ने गाड़ी को झारखंड के बॉर्डर के पेट्रोल पंप पर खड़ी कर दी और चला गया. उसका कहना था कि विजय (मृतक) कहीं चला गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

जामताड़ा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के सतसाल गांव में सड़क के किनारे लावारिस अवस्था में मिली एक व्यक्ति की लाश की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक की पहचान बिहार के बांका जिले के भेलुवा गांव का रहने वाला बताया गया है. जो कि कोलकाता में एक ट्रक का चालक का काम करता था. जिसका शव जामताड़ा में मिला था.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ेंः-सड़क के किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली युवक की लाश, सिर पर गहरे चोट के निशान

क्या है पूरा मामला

सदर थाना क्षेत्र के सतसाल गांव में एक व्यक्ति की लावारिस अवस्था में खून से लथपथ लाश मिली थी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई की थी, लेकिन इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. घटना के 1 सप्ताह बीत जाने के बाद लावारिस लाश की शिनाख्त पुलिस ने कर ली. जिसकी पुष्टि मृतक के परिजनों ने जामताड़ा सदर थाना पहुंचने के बाद की. मृतक की पहचान बिहार के बांका जिले में सोया थाना और भीलवाड़ा गांव के रहने वाले व्यक्ति के रूप में की गई है. यह कोलकाता में एक ट्रक चालक का काम करता था.

मृतक के परिजनों ने उसके साथी पर लगाया हत्या आरोप

परिजनों ने मृतक की पहचान विजय कुमार यादव के रूप में की है. साथ ही आरोप लगाया कि उसके दोस्त रविंद्र कुमार यादव ने हत्या कर शव को फेंक दिया. मृतक के परिजनों ने कहा कि उसी गांव का ही उसका मित्र रविंद्र यादव उसके साथ गाड़ी में रहता था.

नासिक के बाद परिजनों से फोन पर नहीं हुआ संपर्क

परिजनों का कहना है कि विजय नासिक से सियालदह प्याज लेकर आया. जिसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया. उसके साथी रविंद्र ने गाड़ी को झारखंड के बॉर्डर के पेट्रोल पंप पर खड़ी कर दी और चला गया. उसका कहना था कि विजय (मृतक) कहीं चला गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.