ETV Bharat / state

जामताड़ाः हैदराबाद और बंगाल पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर अपराधी, ट्रांजिट रिमांड पर साथ ले गई - साइबर अपराध न्यूज

भारत में कहीं भी बैंकिंग फ्रॉड हो, उसके तार झारखंड के जामताड़ा से जरूर जुड़ जाते हैं. हर दूसरे दिन देश के किसी न किसी कोने की पुलिस यहां की खाक छानती नजर आती है. इसी क्रम में हैदराबाद और बंगाल पुलिस ने छापामारी कर एक-एक साइबर अपराधी को पकड़ा.

साइबर अपराधी
साइबर अपराधी
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 5:54 PM IST

जामताड़ा: हैदराबाद पुलिस ने मिहिजाम थाना क्षेत्र से एक शातिर साइबर अपराधियों को पकड़ा. वहीं पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बिंदापत्थर थाना क्षेत्र से एक साइबर को अपराधी को पकड़ा. दोनों राज्यों की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर पकड़े गए साइबर अपराधी को अपने साथ ले गई.

जामताड़ा से साइबर अपराधी गिरफ्तार.

हैदराबाद पुलिस ने मिहिजाम थाना क्षेत्र से राजू पंडित नाम के शातिर साइबर अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए साइबर अपराधी को हैदराबाद की पुलिस ने जामताड़ा कोर्ट में पेश किया जहां से ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ हैदराबाद ले गई.

इसके पूर्व हैदराबाद पुलिस तीन साइबर अपराधियों को पकड़ कर ले गई है. हैदराबाद पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को मिहिजाम थाना क्षेत्र से ही अलग-अलग जगह छापामारी कर पकड़ा, जिसे ट्रांजिट रिमांड पर पहले ही अपने साथ हैदराबाद ले जा चुकी है. एक साइबर अपराधी पकड़ा नहीं गया था अब वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

हैदराबाद के सातराबाद साइबर थाने में मामला है दर्ज

जानकारी के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ हैदराबाद के सातराबाद साइबर थाना में मामला दर्ज है, जिसमें डी श्रीनिवासन के खाते से साइबर अपराधियों ने सिम ब्लॉक हो जाने का हवाला देकर उनके खाते से नगद 1,30,000 सहित आईसीआईसीआई बैंक के डेविट कार्ड खाते से दो लाख 43 हजार उड़ा लिए.

इसमें हैदराबाद पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में मिहिजाम पहुंची, जिसमें 4 लोगों में से तीन को पहले पकड़ा और एक राजू पंडित जो बच कर इधर उधर भाग रहा था. अंततः हैदराबाद के पुलिस के हत्थे चढ़ गया जो अकाउंट नंबर सप्लायर करने का काम करता था.

हैदराबाद पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले का अनुसंधान कर रहे अनुसंधान पदाधिकारी मलिकार्जुन में बताया कि हैदराबाद के सातराबाद थाने में कांड संख्या पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ दर्ज है जिसमें राजू पंडित को मिहिजाम थाना क्षेत्र से पकड़ा गया.

हैदराबाद पुलिस ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी के गिरोह द्वारा सिम ब्लॉक हो जाने का बोल कर लाखों रुपए ठगने का काम किया है जिसका भी मामला दर्ज है.

अनुसंधान के क्रम में पता चला कि पकड़ा गया राजू पंडित अकाउंट नंबर देने का काम करता था जो उड़ाए गए पैसे को विभिन्न अकाउंट में ट्रांसफर किया गया था.

पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी एक को पकड़ा

हैदराबाद पुलिस ने जहां मिहिजाम थाना क्षेत्र से एक शातिर साइबर अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की .वहीं पश्चिम बंगाल के बैरकपुर साइबर थाने की पुलिस ने जामताड़ा जिले के बिंदापत्थर थाना से एक साइबर अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.

पश्चिम बंगाल बैरकपुर साइबर थाने की पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधी को जामताड़ा कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत के आदेश के आलोक में ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ बंगाल ले गई.

बैरकपुर 24 नार्थ परगना थाना में मामला है दर्ज

पश्चिम बंगाल के पुलिस के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधी के खिलाफ 24 परगना बैरकपुर साइबर थाना में अमरनाथ पाल द्वारा मामला दर्ज कराया गया है.

उनके खाते से पकड़ा गए साइबर अपराधी ने बैंक अधिकारी बोलकर एटीएम पासबुक की सारी गुप्त जानकारी लेकर उनके खाते से करीब ₹68,000 की निकासी कर ली

जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया है. पश्चिम बंगाल बैरकपुर थाना की पुलिस ने अनुसंधान करने के पश्चात बिंदापत्थर थाना क्षेत्र से साइबर अपराधी को पकड़ने में सफल रही.

यह भी पढ़ेंः जमशेदपुर में नकली पान मसाला बनाने वाली कंपनी का खुलासा, जांच में जुटी पुलिस
हालांकि पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस बारे में कैमरे के सामने कुछ भी ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन बहुत ज्यादा पूछने पर ही बताया कि बिंदापत्थर थाने से एक साइबर अपराधी को पकड़ा है और इस गिरोह में काफी साइबर अपराधी शामिल हैं जिसकी छानबीन की जा रही है

जामताड़ा साइबर अपराध के मामले में पूरे देश भर में चर्चित हो चुका है. यहां आए दिन देश के अन्य राज्यों की पुलिस साइबर अपराधी की तलाश में पहुंचती रहती है. इसी के तहत हैदराबाद और पश्चिम बंगाल की पुलिस जामताड़ा पहुंची और साइबर अपराधी को पकड़ने में सफल रही.

जामताड़ा: हैदराबाद पुलिस ने मिहिजाम थाना क्षेत्र से एक शातिर साइबर अपराधियों को पकड़ा. वहीं पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बिंदापत्थर थाना क्षेत्र से एक साइबर को अपराधी को पकड़ा. दोनों राज्यों की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर पकड़े गए साइबर अपराधी को अपने साथ ले गई.

जामताड़ा से साइबर अपराधी गिरफ्तार.

हैदराबाद पुलिस ने मिहिजाम थाना क्षेत्र से राजू पंडित नाम के शातिर साइबर अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए साइबर अपराधी को हैदराबाद की पुलिस ने जामताड़ा कोर्ट में पेश किया जहां से ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ हैदराबाद ले गई.

इसके पूर्व हैदराबाद पुलिस तीन साइबर अपराधियों को पकड़ कर ले गई है. हैदराबाद पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को मिहिजाम थाना क्षेत्र से ही अलग-अलग जगह छापामारी कर पकड़ा, जिसे ट्रांजिट रिमांड पर पहले ही अपने साथ हैदराबाद ले जा चुकी है. एक साइबर अपराधी पकड़ा नहीं गया था अब वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

हैदराबाद के सातराबाद साइबर थाने में मामला है दर्ज

जानकारी के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ हैदराबाद के सातराबाद साइबर थाना में मामला दर्ज है, जिसमें डी श्रीनिवासन के खाते से साइबर अपराधियों ने सिम ब्लॉक हो जाने का हवाला देकर उनके खाते से नगद 1,30,000 सहित आईसीआईसीआई बैंक के डेविट कार्ड खाते से दो लाख 43 हजार उड़ा लिए.

इसमें हैदराबाद पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में मिहिजाम पहुंची, जिसमें 4 लोगों में से तीन को पहले पकड़ा और एक राजू पंडित जो बच कर इधर उधर भाग रहा था. अंततः हैदराबाद के पुलिस के हत्थे चढ़ गया जो अकाउंट नंबर सप्लायर करने का काम करता था.

हैदराबाद पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले का अनुसंधान कर रहे अनुसंधान पदाधिकारी मलिकार्जुन में बताया कि हैदराबाद के सातराबाद थाने में कांड संख्या पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ दर्ज है जिसमें राजू पंडित को मिहिजाम थाना क्षेत्र से पकड़ा गया.

हैदराबाद पुलिस ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी के गिरोह द्वारा सिम ब्लॉक हो जाने का बोल कर लाखों रुपए ठगने का काम किया है जिसका भी मामला दर्ज है.

अनुसंधान के क्रम में पता चला कि पकड़ा गया राजू पंडित अकाउंट नंबर देने का काम करता था जो उड़ाए गए पैसे को विभिन्न अकाउंट में ट्रांसफर किया गया था.

पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी एक को पकड़ा

हैदराबाद पुलिस ने जहां मिहिजाम थाना क्षेत्र से एक शातिर साइबर अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की .वहीं पश्चिम बंगाल के बैरकपुर साइबर थाने की पुलिस ने जामताड़ा जिले के बिंदापत्थर थाना से एक साइबर अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.

पश्चिम बंगाल बैरकपुर साइबर थाने की पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधी को जामताड़ा कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत के आदेश के आलोक में ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ बंगाल ले गई.

बैरकपुर 24 नार्थ परगना थाना में मामला है दर्ज

पश्चिम बंगाल के पुलिस के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधी के खिलाफ 24 परगना बैरकपुर साइबर थाना में अमरनाथ पाल द्वारा मामला दर्ज कराया गया है.

उनके खाते से पकड़ा गए साइबर अपराधी ने बैंक अधिकारी बोलकर एटीएम पासबुक की सारी गुप्त जानकारी लेकर उनके खाते से करीब ₹68,000 की निकासी कर ली

जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया है. पश्चिम बंगाल बैरकपुर थाना की पुलिस ने अनुसंधान करने के पश्चात बिंदापत्थर थाना क्षेत्र से साइबर अपराधी को पकड़ने में सफल रही.

यह भी पढ़ेंः जमशेदपुर में नकली पान मसाला बनाने वाली कंपनी का खुलासा, जांच में जुटी पुलिस
हालांकि पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस बारे में कैमरे के सामने कुछ भी ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन बहुत ज्यादा पूछने पर ही बताया कि बिंदापत्थर थाने से एक साइबर अपराधी को पकड़ा है और इस गिरोह में काफी साइबर अपराधी शामिल हैं जिसकी छानबीन की जा रही है

जामताड़ा साइबर अपराध के मामले में पूरे देश भर में चर्चित हो चुका है. यहां आए दिन देश के अन्य राज्यों की पुलिस साइबर अपराधी की तलाश में पहुंचती रहती है. इसी के तहत हैदराबाद और पश्चिम बंगाल की पुलिस जामताड़ा पहुंची और साइबर अपराधी को पकड़ने में सफल रही.

Last Updated : Oct 16, 2020, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.