जामताड़ा: जिले में कोरोना पॉजिटिव मामला पाए जाने के बाद से लोगों में खौफ बढ़ गया है. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के तारासेठिया गांव में बीती रात सीमावर्ती पश्चिम बंगाल आसनसोल से एक व्यक्ति अपने गांव तारासेठिया पहुंचा. सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने व्यक्ति को घर में प्रवेश करने नहीं दिया और न ही घरवालों ने. इसके बाद व्यक्ति को सभा भवन में आश्रय दिया गया. जहां रात उसे गुजारनी पड़ी.
इसके बाद सूचना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी गई. दूसरे दिन गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने पहुंचकर व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन करते हुए कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया. स्वास्थ्य विभाग नाला के चिकित्सा पदाधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गांव पहुंचे व्यक्ति को कोविड-19 हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. व्यक्ति की स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.