जामताड़ा: नहाने गयीं दो सगी बहनों के तालाब में डूबने से गांव में कोहराम मच गया है. इस घटना में एक की मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरी बहन को इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. इस मामले को लेकर पुलिस भी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- तालाब में डूबे तीन बच्चे, नहाने के दौरान हुआ हादसा
जामताड़ा जिला के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के निमाड़ी गांव में दो सगी बहन तालाब में डूबीं, जिसमें एक बहन की मौत हो गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कंचन कुमारी और करिशमा कुमारी दो सगी बहनें गांव के ही एक सरकारी तालाब में नहाने के लिए गयी थीं. नहाने के दौरान हादसा हुआ और एक बहन गहरे पानी में चली गयी. जिसे बचाने के क्रम में दूसरी बहन भी डूब गयी. जब तक शोर मचा और लोग बचाने के लिए जुटे, तब तक एक लड़की की मौत हो चुकी थी. दूसरे की नाजुक हालत को होते देख उसे जामताड़ा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.