जामताड़ा: पिछले माह नारायणपुर प्रखंड की युवती की लाश संदेहास्पद परिस्थितियों में जामताड़ा के गोल पहाड़ी गांव के जंगल से बरामद किया गया था. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. दरअसल, युवती की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि युवती ने आत्महत्या की थी. वहीं इसके पीछे की वजह भी चौंकाने वाली है. पुलिस के अनुसार आदिवासी युवती से तीन युवकों ने मिलकर गैंगरेप किया था. तीनों युवक युवती को मेला घूमाने के बहाने ले गए थे और जंगल में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. वहीं घटना के बाद तनाव में आकर आदिवासी युवती ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-घर से संथाली यात्रा देखने निकली थी युवती, इस परिस्थिति में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
क्या है पूरा मामलाः दरअसल, 28 अक्टूबर 2023 को गोल पहाड़ी गांव में जंगल से पुलिस ने युवती का शव संदेहास्पद परिस्थितियों में बरामद किया था. बताया जाता है की युवती नारायणपुर प्रखंड स्थित एक गांव की रहने वाली थी. पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली थी कि युवती बिना घर में कुछ बताए जामताड़ा के गोलपहाड़ी गांव में जात्रा देखने के लिए घर से निकली थी. दूसरे दिन जंगल में उसकी लाश मिली थी. इस मामले में मृतका के घर वालों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जामताड़ा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया था. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने धारा 302, 201 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था.
ऐसे हुआ मामले का खुलासाः पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बरामद मृतका के मोबाइल की जांच की तो रानीडीह गांव के रहने वाले प्रदुम मोहली, बकरू मोहली और संतोष मोहली नाम के तीन युवकों से बातचीत का प्रमाण मिला. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. पूछताछ के क्रम में खुलासा हुआ कि युवती को प्रदुम मोहली ने अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर गोलपहाड़ी गांव जात्रा मेला घूमाने की बात कह ले गया था. इसी क्रम में जंगल में ले जाकर प्रदुम ने युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने युवती को अपने दूसरे साथी के हवाले कर दिया. दूसरे साथी ने भी युवती के साथ दुष्कर्म कर तीसरे साथी को हवाले कर दिया. तीसरे आरोपी ने भी उसके साथ मुंह काला किया. इसके बाद तीनों युवती को जंगल में अकेला छोड़कर भाग निकले. घटना से युवती इतने डिप्रेशन और तनाव में आ गई कि उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतका के कपड़े, मोबाइल और मोटरसाइकिल वगैरह भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
क्या कहते हैं जामताड़ा के एसपीः घटना की पुष्टि करते हुए जामताड़ा के एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि 28 अक्टूबर 2023 को गोलपहाड़ी गांव से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में आदिवासी युवती की लाश बरामद की थी. जांच में पुलिस को पता चला कि लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. जिससे तनाव में आकर युवती ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.