जामताड़ाः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव एंव लॉक डाउन के बीच गैस वेंडर गैस आपूर्ति करने का काम बखूबी से निभा रहे हैं. लॉकडाउन में उपभोक्ताओं को गैस आपूर्ति हो इसकी सेवा देने में गैस एजेंसी कोई कोताही नहीं बरत रही हैं.
यह भी पढ़ेंः भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का 2-18 वर्ष की आयु वालों पर होगा ट्रायल, मिली मंजूरी
जामताड़ा में कोरोना संक्रमण के प्रभाव और लॉकडाउन के बीच जहां लोगों को काफी परेशानी है, वहीं लोगों को घर में गैस की आपूर्ति नियमित रूप से सुचारू रूप से हो इसे लेकर गैस आपूर्तिकर्ता और गैस वेंडर द्वारा सेवा देने का काम बखूबी से निभाया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजर के साथ गैस उपभोक्ताओं के घरों तक गैस पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
क्या कहते हैं गैस वेंडर
लोगों के घरों तक गैस आपूर्ति करने वाले गैस वेंडरों का कहना है कि कोरोना वैश्विक महामारी में मास्क पहन कर रखते हैं और गैस उपभोक्ताओं के घर के दरवाजे तक पहुंचा देते हैं जो अंदर जाने के लिए कहते हैं उनके घर के अंदर जाते हैं.
जामताड़ा में दो गैस एजेंसी है जिसमें 1 एचपी और दूसरी इंडियन ऑयल की इंडेन गैस एजेंसी, जिसमें सबसे बड़ी एजेंसी इंडेन गैस एजेंसी है जिसके पास करीब 40,000 गैस उपभोक्ता हैं.
उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से इस लॉकडाउन में आपूर्ति हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत गैस बुकिंग की जाती है और सभी स्टाफ मास्क सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हैं.
क्या कहते हैं गैस एजेंसी के प्रबंधक
जामताड़ा इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक बताते हैं कि उनके पास करीब 40,000 गैस उपभोक्ता हैं. इस लॉकडाउन में उपभोक्ताओं तक वेंडर और वाहन द्वारा गैस पहुंचाई जाती है
जो भी हो कोरोना महामारी में लॉकडाउन में जहां लोग अपने घरों में है, ऐसे में उनके घर तक गैस की आपूर्ति नियमित रूप से हो सके, गैस के लिए उन्हें परेशान नहीं होना पड़े. इसे लेकर गैस वेंडर द्वारा गैस की आपूर्ति उनके घर तक की जा रही है.कोरोना बचाव को लेकर गैस एजेंसी और गैस वेंडर द्वारा पूरा पालन किया जा रहा है.