जामताड़ा: विद्युत सब स्टेशन से अपराधियों के धावा बोलकर ट्रांसफार्मर इक्विपमेंट और तांबे के तार की लूटपाट की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने घटना का खुलास कर गिरोह में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से कई मोबाइल और लूटे तांबे के तार कबाड़खाना से बरामद किया है. अपराधियों के लूटे गए तांबे के तार को कबाड़खाना में बेचा करते थे. जहां से पुलिस ने बरामद किया.
ये भी पढ़ें-झारखंड के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी, कैसे सुधरेगी उच्च शिक्षा की स्थिति ?
पकड़े गए सभी अपराधी पश्चिम बंगाल दुर्गापुर के रहने वाले
पुलिस के अनुसार पकड़े गए पांचों अपराधी पश्चिम बंगाल दुर्गापुर के रहने वाले हैं, जो जामताड़ा और आसपास में आकर रेकी किया करते थे और खराब पड़े ट्रांसफार्मर से तांबे के तार को निकालने का काम करते थे. इसी कड़ी में रेकी कर नारायणपुर और कुंडहित में विद्युत सब स्टेशन में धावा बोलकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने में कामयाब रहे.
नारायणपुर और कुंड़हित थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम
जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड थाना क्षेत्र में अपराधियों के धावा बोलकर पावर हाउस में गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपए के ट्रांसफार्मर से तांबे के तार और इक्विपमेंट की लूटपाट को अंजाम देकर फरार हो गए थे.
पुलिस ने मामले के उद्भेदन को लेकर एसआईटी टीम का किया गठन
उक्त दोनों लूटपाट की घटना के खुलासे को लेकर जामताड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक ने मामले के खुलासे और अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रशिक्षु आईपीएस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया. टीम ने बारीकी से अनुसंधान करने के बाद पूरे गिरोह को पता लगाने और पर्दाफाश करने में सफल रही.
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने दी जानकारी
जामताड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने लूटपाट कांड का खुलासा कर पूरे गिरोह का खुलासा किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर और कुंड़हित थाना क्षेत्र में पावर हाउस में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इसके लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया. जिसका खुलासा कर लिया गया. इस कांड में शामिल सभी अपराधियों को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूटे गए कुछ सामान को भी बरामद किया गया है.