ETV Bharat / state

मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर पैसे उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार - जामताड़ा पुलिस

जामताड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिक्की से पैसे उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ने में सफलता पाई है. इसके साथ ही लूट के पैसे और सामान बरामद किए हैं.

four-members-of-interstate-gang-arrested-in-jamtara
चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 3:25 PM IST

जामताड़ा: पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर पैसे उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से लूटे गए पैसे और सामान बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा में उफन रही नदी में कार गिरने से तीन लोगों की मौत, एक अब भी लापता


क्या है पूरा मामला

26 जुलाई को सुभाष चौक से पंकज रेखान नाम के एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल से दिनदहाड़े डिक्की तोड़ कर 3 लाख रुपये की चोरी कर ली गई थी. पंकज इलाहाबाद बैंक से 3 लाख रुपये निकालकर नारायणपुर अपने घर जा रहा था और सुभाष चौक के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर एक कपड़े दुकान में सामान लेने गया. जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि डिक्की खुला हुआ है उसमें रखे 3 लाख रुपये गायब हैं. जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल से पैसा उड़ाने वाले अपराधियों को पता लगाने में जुट गई.

देखें पूरी खबर


पुलिस ने चारों को पकड़ा
पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में उर्दू अंसारी नाम के एनजीओ संचालक के मकान में छापामारी की गई. इस दौरान पुलिस ने मकान में रह रहे गिरोह के चारों अपराधियों को पकड़ा. अपराधियों के नाम नवीन मैंकल, दिलीप दास, चाटी और तरुण दास बताया गया है. चारों ओडिशा के गंजाम और बालासोर जिले के रहने वाले हैं, जो खुदुस अंसारी के मकान में किराए पर रहते थे.

कई सामान बरामद
पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से छापेमारी के दौरान लूट की रकम 3 लाख 10 हजार 600 नगद समेत लूटे गए सोना, चांदी सहित लूट में प्रयुक्त होने वाले औजार और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

पुलिस कप्तान ने दी जानकारी
इस पूरे मामले का उद्भेदन किए जाने की जानकारी देते हुए जामताड़ा जिला के पुलिस कप्तान दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़े गए चारों अपराधी ओडिशा के बालासोर और गंजाम जिले में कई घटना को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल, पकड़े गए अपराधियों को जामताड़ा जेल भेज दिया गया है.

जामताड़ा: पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर पैसे उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से लूटे गए पैसे और सामान बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा में उफन रही नदी में कार गिरने से तीन लोगों की मौत, एक अब भी लापता


क्या है पूरा मामला

26 जुलाई को सुभाष चौक से पंकज रेखान नाम के एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल से दिनदहाड़े डिक्की तोड़ कर 3 लाख रुपये की चोरी कर ली गई थी. पंकज इलाहाबाद बैंक से 3 लाख रुपये निकालकर नारायणपुर अपने घर जा रहा था और सुभाष चौक के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर एक कपड़े दुकान में सामान लेने गया. जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि डिक्की खुला हुआ है उसमें रखे 3 लाख रुपये गायब हैं. जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल से पैसा उड़ाने वाले अपराधियों को पता लगाने में जुट गई.

देखें पूरी खबर


पुलिस ने चारों को पकड़ा
पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में उर्दू अंसारी नाम के एनजीओ संचालक के मकान में छापामारी की गई. इस दौरान पुलिस ने मकान में रह रहे गिरोह के चारों अपराधियों को पकड़ा. अपराधियों के नाम नवीन मैंकल, दिलीप दास, चाटी और तरुण दास बताया गया है. चारों ओडिशा के गंजाम और बालासोर जिले के रहने वाले हैं, जो खुदुस अंसारी के मकान में किराए पर रहते थे.

कई सामान बरामद
पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से छापेमारी के दौरान लूट की रकम 3 लाख 10 हजार 600 नगद समेत लूटे गए सोना, चांदी सहित लूट में प्रयुक्त होने वाले औजार और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

पुलिस कप्तान ने दी जानकारी
इस पूरे मामले का उद्भेदन किए जाने की जानकारी देते हुए जामताड़ा जिला के पुलिस कप्तान दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़े गए चारों अपराधी ओडिशा के बालासोर और गंजाम जिले में कई घटना को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल, पकड़े गए अपराधियों को जामताड़ा जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.