जामताड़ा: पुलिस ने छिनतई और लूटकांड का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है. कांड में शामिल अपराधी के गिरोह का पर्दाफाश कर चार अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पकड़े गए अपराधियों के पास से लूटी गई तीन मोटरसाइकिल और इस्तेमाल में लाए गए हथियार भी बरामद किया है.
लूट-छिनतई में चार अपराधियों को किया गिरफ्तार. छिनतई-लूटकांड का खुलासा हाल के दिनों में जामताड़ा में लूट, चोरी, छिनतई की घटना में काफी वृद्धि हो गयी थी, जिस पर पुलिस ने राहत ली है. पुलिस ने लूट चोरी की घटना का खुलासा कर गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया है. चोरी और लूट की घटना का खुलासा कर गिरोह के चार अपराधियों को पकड़ने और लूटे गए सामान भी बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूटे गए तीन मोटरसाइकिल मोबाइल एवं उपयोग में लाए गए चाकू अपराधियों के पास से जब्त किया है.
दिनदहाड़े लूट और छिनतई की घटना जामताड़ा के कर्माटार नारायणपुर और सदर जामताड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े पिस्टल की नोंक पर लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. जामताड़ा के दखिन बहाल के समीप दिनदहाड़े एक डिलीवरी ब्वॉय से अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर नगद समेत सामान लूट कर फरार हो गए थे, जबकि एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को गोली मारकर घायल कर नकद रुपये लेकर फरार हो गए थे. मिहिजाम गोड़यनाला में ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा: चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दोबारा लॉकडाउन का फैसला लिया वापस
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
घटना में शामिल अपराधी को पकड़ने के बाद दिला के पुलिस कप्तान अंशुमन कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में चोरी-छिनतई घटनाएं बढ़ गई थी. इसे लेकर पुलिस टीम गठित कर छापामारी की कार्रवाई की, जिसके तहत चोरी और लूटकांड का खुलासा कर गिरोह के चार अपराधियों को पकड़ा गया. इसमें से अपराधी का मुख्य सरगना पप्पू मंडल उसे गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट की तीन मोटरसाइकिल और घटना में हथियार भी जब्त किया गया.