जामताड़ा: पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया का उनके पैतृक गांव पट्टा जोडिया गांव में अंतिम संस्कार किया गया. रविवार देत रात पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया का पार्थिव शरीर रांची से जामताड़ा पहुंचा था. उनके अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग उमड़े.
ये भी पढ़ें- जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु भैया का निधन, परिजन और प्रशंसकों में शोक की लहर
पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया के निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर है. रविवार को जब उनका पार्थिव शरीर जामताड़ा के पट्टा जोडिया गांव पहुंचा तो पूरा माहौल काफी गमगीन हो गया. उनको श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धांजलि देने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया.
श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता
पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि देने और उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा. विधायक रणधीर सिंह और झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने गहरा शोक जताया है. दोनों ने उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी और परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया. बता दें कि विष्णु प्रसाद भैया जामताड़ा से दो बार विधायक बने. जन-जन में उनकी काफी लोकप्रियता थी.