जामताड़ा: सदर थाना क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी के हरि सिंह नाम के घर में रखे पुआल में अचानक आग लग गई. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद दमकल गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं आग लगने से आस पास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
घर में आग कैसे लगी इसका कारण का पता नहीं चल पाया है. जहां पर आग लगी, वहां पर काफी मात्रा में पुआल रखा हुआ था. जिसकी कीमत लगभग 12 हजार के आसपास बताई जा रही है. आसपास काफी संख्या में लोग वहां पर परिवार के साथ रहते हैं. गनीमत रही कि इस आग से कोई हताहत नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: अब नक्सल इलाकों में कहर बरपाएंगी कोबरा बटालियन की महिला कमांडो
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली आग लगने को लेकर तब जाकर वो गाड़ी लेकर पहुंचे. लेकिन रास्ता साफ नहीं होने के कारण उन्हें आग बुझाने को लेकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. साथ ही कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है.