जामताड़ाः सदर थाना क्षेत्र के घनी आबादी के बीच कायस्तपाड़ा आदर्श मध्य विद्यालय के पीछे एक झाड़ी में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. आग की लपटें जैसे दिखाई दीं, लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन दल को दी. सूचना पाकर अग्निशमन ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया.
ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने केंद्र सरकार पर तंज कसा, कहा- माल महाराज का मिर्जा खेले होली
हो सकता था बड़ा नुकसान
गर्मी के मौसम में आग की लपटें और चिंगारी से आस-पास में बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन अग्निशमन दल के कर्मचारियों की तत्परता और स्थानीय लोगों की सक्रियता के कारण शहर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. समय पर आग पर काबू पा जाने से सभी ने राहत की सांस ली है.