जामताड़ा: पूछताछ के लिए साइबर थाना में साइबर पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को लेकर पहुंची. वहीं अपराधियों को छुड़ाने परिजन भी पहुंच गए. परिजनों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया. पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई भी कर ली. इस दौरान दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.
दो पुलिसकर्मी चोटिल
बता दें कि साइबर थाना की पुलिस चैंगायडीह गांव के रहने वाले इकबाल अंसारी नाम के एक साइबर अपराधी, जिसके बारे में बताया जाता है कि पूर्व में साइबर अपराध के एक मामले में जेल जा चुका है, उसे साइबर थाना लाया गया था.
ये भी पढ़ें- कन्हैया की सभा पर BJP ने उठाया सवाल, कहा- ऐसे लोगों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध
पुलिस के साथ हाथापाई
वहीं, साइबर थाना में पुलिस पूछताछ कर ही रही थी कि इसी क्रम में परिजन साइबर थाना में आ धमके और जमकर उत्पात मचाने लगे. इस दौरान वे साइबर अपराधी को भगाने का प्रयास करने लगे. पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई.
ये भी पढ़ें- सातवीं, आठवीं और नौवीं जेपीएससी परीक्षा रद्द, मुख्य सचिव डीके तिवारी ने दी जानकारी
जेल भेजा गया
इधर, सूचना पर जामताड़ा थाना की पुलिस पहुंची और हालात को काबू करते हुए पकड़े गए अपराधी को न्यायिक हिरासत के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया है.