जामताड़ा: छठी जेपीएससी परीक्षा के परिणाम में जामताड़ा की एक शिक्षिका ने सफलता प्राप्त की है. शिक्षिका ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारी बनकर झारखंड के गरीब महिलाओं की सेवा करना उनका मुख्य उद्देश्य है.
परिवार का नाम रोशन
झारखंड छठी जेपीएससी का परिणाम घोषित हो चुका है. जिसमें जामताड़ा की एक शिक्षिका नीलम कुमारी ने सफलता प्राप्त की है. नीलम कुमारी एक शिक्षिका है, साथ ही घर के सारे काम संभालते हुए छठी जेपीएससी परीक्षा में सफल होने में कामयाबी हासिल की है. उन्होंने छठी जेपीएससी में सफलता प्राप्त कर न सिर्फ अपने समाज और परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि जामताड़ा जिले का भी नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: गांवों में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, मनरेगा का काम शुरू
जेपीएससी परीक्षा में सफलता
नीलम कुमारी का कहना है कि उसने कभी नहीं सोचा था कि वह प्रशासनिक सेवा में आएंगी. प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद उसने उच्च शिक्षा प्राप्त की और अपनी तैयारी में जुटी रही. हाई स्कूल के शिक्षक नियुक्ति में सफलता प्राप्त कर शिक्षक बनी और अपना प्रयास जारी रखी और छठी जेपीएससी परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर ली. सफलता प्राप्त करने का श्रेय उसने अपने परिवारवालों को दिया.