जामताड़ा: 29 दिसंबर को सरकार अपने कार्यकाल और गठन का 1 साल पूरा करने जा रही है. इस एक साल पूरा करने के उपलक्ष्य में सरकार अपने किए गए वादे को पूरा करने और उपलब्धि गिनाने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में जामताड़ा जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में रोजगार भर्ती कैंप का आयोजन किया गया, जहां काफी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां की भीड़ देखने को मिली.
700 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
जिला नियोजनालय प्रभारी पदाधिकारी का कहना है कि इस बार भर्ती कैंप में कुल 700 नौजवानों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. उनका प्रयास होगा कि सभी को झारखंड राज्य के अंदर ही रोजगार विभिन्न कंपनियों की ओर से आए प्रतिनिधियों से दिलाया जा सके. जिला न्यायालय पदाधिकारी का कहना था कि जामताड़ा से बाहर नौजवान बेरोजगार बाहर काम मिलने पर जाना नहीं चाहते हैं, तो सभी को जामताड़ा में ही रोजगार मिल सके यह संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार के एक साल पर बोले भाई बसंत, कहा- कम समय में सरकार ने किया काफी काम
सरकार का कदम सराहनीय
सरकार की ओर से आयोजित रोजगार भर्ती के मेला को सत्ता पक्ष सरकार में शामिल राजद के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने काफी सराहनीय बताया और कहा कि इस तरह के रोजगार मेले से शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सकेगा और वे दर-दर की ठोकरे नहीं खाएंगें. साथ ही आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन यापन सुचारू तरीके से कर सकेंगे.