ETV Bharat / state

डंपर चालक और मालिकों की हड़ताल खत्म, 10 दिनों से काम कर रखे थे ठप

जामताड़ा रेलवे साइडिंग में डंपर मालिक और चालकों का हड़ताल खत्म हो गया है. 10 दिनों से वो अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे. उपायुक्त से वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त हुआ.

Dumper driver and owners strike ended in jamtara, Jamtara Railway Siding, news of Jamtara Chitra Colliery, जामताड़ा में डंपर चालक और मालिकों की हड़ताल खत्म, जामताड़ा रेलवे साइडिंग, जामताड़ा चितरा कोलियरी की खबरें
जामताड़ा चितरा कोलियरी
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 12:18 AM IST

जामताड़ा: रेलवे साइडिंग में अपनी मांग को लेकर चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयले की ढुलाई कर रहे डंपर चालक और मालिकों का हड़ताल खत्म हो गया है.

देखें पूरी खबर
हड़ताल समाप्त
बैठक में उपायुक्त ने नियम कानून से परिचालन करने का डंपर मालिक, चालकों और ट्रांसपोर्टरों को सख्त निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि कानून से समझौता नहीं किया जाएगा जो नियम है उसका पालन करना होगा. बैठक के बाद कई दिशा निर्देश के साथ हड़ताल समाप्त किया.

ये भी पढ़ें- सहायक पुलिसकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज से गरमाई राजनीति, सत्ता पक्ष और विपक्ष का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू

क्या है मामला
दरअसल, जामताड़ा रेलवे साइडिंग में चितरा कोलियरी से करीब 500 संख्या में डंपर से कोयले की ढुलाई की जाती है. जिसमें अधिकतर डंपर अनफिट हैं या तो बिना कागज बिना नियम कानून के परिचालन किया जाता है और क्षमता से अधिक कोयला लोड कर ढुलाई की जाती है. जिसमें रास्ते में कोयले की भी चोरी कर तस्करी भी की जाती है.

हड़ताल पर उतरे
जिला प्रशासन ने अनफिट ओवरलोड चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद डीटीओ ने तीन डंपर को पकड़ा और जुर्माना किया. इसके बाद सभी डंपर चालक और मालिकों में हड़कंप मच गया और सिर्फ डीजल मूल्य वृद्धि का बहाना बनाकर कोयले की ढुलाई ठप कर हड़ताल पर चले गए.

ये भी पढ़ें- सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज का आम आदमी पार्टी ने की निंदा, बताया लोकतंत्र की हत्या

समर्थन में उतरे विधायक
चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक अवैध रूप से बिना कागज, बिना परमिट अनफिट ओवरलोड चलने वाली डंपर चालक और मालिकों के समर्थन में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी और सारठ विधानसभा के विधायक रणधीर सिंह भी सामने आए और जिला प्रशासन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया.

हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुलाई बैठक
कोयले की ढुलाई ठप होने और डंपर चालक के हड़ताल को लेकर समस्या और निपटारे के लिए जामताड़ा जिला प्रशासन ने शुक्रवार को जिला समाहरणालय भवन के सभागार में सभी डंपर चालक, डंपर मालिक, चितरा कोलियरी के प्रबंधक, पदाधिकारी, ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक की. बैठक में सारठ विधानसभा के विधायक रणधीर सिंह और जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी दोनों शामिल हुए.

जामताड़ा: रेलवे साइडिंग में अपनी मांग को लेकर चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयले की ढुलाई कर रहे डंपर चालक और मालिकों का हड़ताल खत्म हो गया है.

देखें पूरी खबर
हड़ताल समाप्तबैठक में उपायुक्त ने नियम कानून से परिचालन करने का डंपर मालिक, चालकों और ट्रांसपोर्टरों को सख्त निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि कानून से समझौता नहीं किया जाएगा जो नियम है उसका पालन करना होगा. बैठक के बाद कई दिशा निर्देश के साथ हड़ताल समाप्त किया.

ये भी पढ़ें- सहायक पुलिसकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज से गरमाई राजनीति, सत्ता पक्ष और विपक्ष का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू

क्या है मामला
दरअसल, जामताड़ा रेलवे साइडिंग में चितरा कोलियरी से करीब 500 संख्या में डंपर से कोयले की ढुलाई की जाती है. जिसमें अधिकतर डंपर अनफिट हैं या तो बिना कागज बिना नियम कानून के परिचालन किया जाता है और क्षमता से अधिक कोयला लोड कर ढुलाई की जाती है. जिसमें रास्ते में कोयले की भी चोरी कर तस्करी भी की जाती है.

हड़ताल पर उतरे
जिला प्रशासन ने अनफिट ओवरलोड चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद डीटीओ ने तीन डंपर को पकड़ा और जुर्माना किया. इसके बाद सभी डंपर चालक और मालिकों में हड़कंप मच गया और सिर्फ डीजल मूल्य वृद्धि का बहाना बनाकर कोयले की ढुलाई ठप कर हड़ताल पर चले गए.

ये भी पढ़ें- सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज का आम आदमी पार्टी ने की निंदा, बताया लोकतंत्र की हत्या

समर्थन में उतरे विधायक
चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक अवैध रूप से बिना कागज, बिना परमिट अनफिट ओवरलोड चलने वाली डंपर चालक और मालिकों के समर्थन में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी और सारठ विधानसभा के विधायक रणधीर सिंह भी सामने आए और जिला प्रशासन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया.

हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुलाई बैठक
कोयले की ढुलाई ठप होने और डंपर चालक के हड़ताल को लेकर समस्या और निपटारे के लिए जामताड़ा जिला प्रशासन ने शुक्रवार को जिला समाहरणालय भवन के सभागार में सभी डंपर चालक, डंपर मालिक, चितरा कोलियरी के प्रबंधक, पदाधिकारी, ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक की. बैठक में सारठ विधानसभा के विधायक रणधीर सिंह और जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी दोनों शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.