ETV Bharat / state

Jamtara News: भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना, लगाया बालू गिट्टी बेचने का आरोप

भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा है. जामताड़ा में मीडिया से बात करते हुए दुमका सांसद ने हेमंत सरकार को सिर्फ अपने परिवार का विकास करने वाला सरकार करार दिया है.

MP Sunil Soren
MP Sunil Soren
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 12:39 PM IST

सुनील सोरेन, सांसद, दुमका

जामताड़ा: दुमका सांसद सुनील सोरेन अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के क्रम में शुक्रवार को जामताड़ा पहुंचे. जामताड़ा परिसदन में उन्होंने पत्रकारों से बात की. इस दौरान भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सरकार पर उन्होंने बालू गिट्टी बेचने और अपने परिवार और अपने लोगों का सिर्फ विकास करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: Cyber Criminals In Jamtara: जामताड़ा में मुंबई पुलिस ने की छापेमारी, तीन साइबर अपराधियों को दबोचा

सांसद सुनील सोरेन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ अपने परिवार और अपने लोगों का विकास करने में लगी हुई है. झारखंड के विकास से इसका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने राज्य की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए और अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि झारखंड में पदाधिकारी बेलगाम हैं, ना कोई विकास का काम हो रहा है और ना कोई बहाली हो रही है. पदाधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं. विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है.

बालू गिट्टी बेचने का लगाया आरोप: सांसद सुनील सोरेन ने सरकार पर बालू गिट्टी बेचने का आरोप लगाया है. सांसद ने कहा कि नदी और पहाड़ का जो स्वरूप था, हेमंत सोरेन की सरकार ने उसे बदलने का काम किया है. नदी से बालू और पहाड़ तोड़कर पत्थर बेचने का काम सरकार कर रही है. उन्होंने बिना नाम लिए शिकारीपाड़ा में एक क्रसर चलने की चर्चा की.

बता दें कि सांसद सुनील सोरेन जामताड़ा परिसदन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि दुमका लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं. जामताड़ा जिले के सभी रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है, साथ ही बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

सुनील सोरेन, सांसद, दुमका

जामताड़ा: दुमका सांसद सुनील सोरेन अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के क्रम में शुक्रवार को जामताड़ा पहुंचे. जामताड़ा परिसदन में उन्होंने पत्रकारों से बात की. इस दौरान भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सरकार पर उन्होंने बालू गिट्टी बेचने और अपने परिवार और अपने लोगों का सिर्फ विकास करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: Cyber Criminals In Jamtara: जामताड़ा में मुंबई पुलिस ने की छापेमारी, तीन साइबर अपराधियों को दबोचा

सांसद सुनील सोरेन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ अपने परिवार और अपने लोगों का विकास करने में लगी हुई है. झारखंड के विकास से इसका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने राज्य की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए और अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि झारखंड में पदाधिकारी बेलगाम हैं, ना कोई विकास का काम हो रहा है और ना कोई बहाली हो रही है. पदाधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं. विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है.

बालू गिट्टी बेचने का लगाया आरोप: सांसद सुनील सोरेन ने सरकार पर बालू गिट्टी बेचने का आरोप लगाया है. सांसद ने कहा कि नदी और पहाड़ का जो स्वरूप था, हेमंत सोरेन की सरकार ने उसे बदलने का काम किया है. नदी से बालू और पहाड़ तोड़कर पत्थर बेचने का काम सरकार कर रही है. उन्होंने बिना नाम लिए शिकारीपाड़ा में एक क्रसर चलने की चर्चा की.

बता दें कि सांसद सुनील सोरेन जामताड़ा परिसदन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि दुमका लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं. जामताड़ा जिले के सभी रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है, साथ ही बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.