जामताड़ा: कर्माटाड़ प्रखंड के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति ठीक नहीं है. यह स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ की कमी की समस्या से जूझ रही है. इससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. लोगों का कहना है यहां डॉक्टर कब आते हैं, कब जाते हैं किसी को पता नहीं चल पाता. स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं है. स्वास्थ्य केंद्र में एक एंबुलेंस भी नहीं रहती कि जरूरत पड़े तो मरीजों को यहां लाया जा सके. यहां असुविधाओं के चलते लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा के इस गांव में स्वास्थ्य सुविधा से महरूम हैं ग्रामीण, अस्पताल बना जानवरों का अड्डा
समाजसेवी महेंद्र मंडल का कहना है डायग्नोस्टिक सेंटर में जगह-जगह गंदगी पसरी रहती है. साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है. सभी बेड खाली पड़े रहते हैं. कहने के लिए यहां डॉक्टर पदस्थापित हैं लेकिन अस्पताल कब आते हैं, कब जाते हैं किसी को पता ही नहीं चल पाता है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर स्थानीय समाजसेवियों का कहना है कि यह नाम मात्र का अस्पताल है. न यहां डॉक्टर रहते हैं और न ही नर्स समय पर मिलती हैं.
जामताड़ा सिविल सर्जन डॉ. एसके मिश्रा का कहना है कि जामताड़ा के कर्माटांड़ के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की सुविधा नहीं मिलने पर जब जिले के सिविल सर्जन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने चिकित्सक की कमी का रोना रोया. उनका कहना था कि एक चिकित्सक ही पदस्थापित है. इससे ओपीडी चलती है. साथ ही आपातकालीन कॉल पर डॉक्टर उपलब्ध होते हैं.