जामताड़ा: जिला खनन विभाग ने नाला थाना क्षेत्र के के बंद पड़े कोयले की खदान से अवैध खनन पर रोक लगाने और अवैध खनन से बने गड्ढे को भरने को लेकर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस बाबत जिला खनन पदाधिकारी ने जीएम को एक पत्र लिखा है.
बंद नहीं हो रहा अवैध कोयला खनन
जामताड़ा जिले के नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों कोयले खदान बंद पड़े हुए हैं. इन बंद पड़े कोयले खदान से चोरी-छिपे अवैध कोयले का खनन कर मोटरसाइकिल बैलगाड़ी और पिकअप वैन से कोयले की चोरी और तस्करी की जाती है. बीच-बीच में पुलिस-प्रशासन और जिला टास्क फोर्स छापामारी कर कार्रवाई करते रहते हैं. बावजूद इसके चोरी-छिपे कोयले का अवैध खनन का कार्य किया जाता है.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 26 अक्टूबर की10 बड़ी खबरें
जिला खनन पदाधिकारी ने लिखा पत्र
अवैध खनन होने से क्षेत्र में दर्जनों सुरंग बन चुके हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. जिला टास्क फोर्स कमेटी ने कई बार संबंधित ईसीएल के प्रबंधक को पत्र लिखकर अवैध खनन पर रोक लगाने और अवैध खनन से बने सुरंग को भरने कहा लेकिन फिर भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. विशेष शाखा ने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन से हुए गड्ढे को देखते हुएऐ दुर्घटना होने की आशंका जताई है जिसपर जिला खनन विभाग ने कदम उठाते हुए पत्र लिखा है. जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के अवैध खनन पर रोक लगाने को पहले पत्र लिखा गया है ताकि अवैध खनन पर रोक लगे और दुर्घटना होने की संभावना नहीं हो.