जामताड़ा: झारखंड सरकार के 1 साल पूरे होने पर जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जहां झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो और स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ने संयुक्त रूप से करोड़ों की राशि की परिसंपत्ति का वितरण लाभुकों के बीच किया. साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
जिलेवासियों को दी सौगात
राज सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ पर जामताड़ा जिले वासियों को सौगात दी है. सरकार ने बिजली की समस्या से निजात दिलाने को लेकर करोड़ों की लागत से जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड के भागा में बनने वाले विद्युत सब स्टेशन निर्माण कार्य का सौगात दी. रांची के मोरहाबादी मैदान से पहली वर्षगांठ पर सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने सीधे जामताड़ा से जुड़कर निर्माण कार्य का डिजिटल रूप से शिलान्यास स्थानीय विधायक ने किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्थानीय विधायक और जामताड़ा जिले वासियों को शुभकामनाएं भी दीं.
अधिकारियों को दिए निर्देश
समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से सरकार की ओर से किए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को लेकर स्टॉल लगाया गया था, जहां सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में चल रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका स्थानीय विधायक और झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने निरीक्षण कर बारी-बारी से जानकारी ली. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मत्स्य विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को योजनाओं का रूप तैयार कर स्थानीय स्तर पर रोजगार देने वाली योजनाओं पर जोर देने का निर्देश दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जामताड़ा जिले की जनता को कैसे रोजगार मिले, कैसे मछली उत्पादन कर सके. पशुपालन के क्षेत्र में रोजगार पा सके. इसे लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना के कारण नहीं पूरा हुआ लक्ष्य
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सरकार के 1 साल के लेखा-जोखा के सवाल पर वादा पूरा नहीं किए जाने को लेकर बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण सरकार ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाई है. 1 साल में कोरोना से लड़ाई में ही सरकार का समय गया. फिर भी सरकार ने काम किया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में सरकार ने जो भी वादे किए थे और जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे पूरा करके दिखाएगी.
ये भी पढ़ें-1 साल के कार्यकाल को रामेश्वर उरांव ने बताया बेहतर, बोले-अगले वित्तीय वर्ष तक दौड़ने लगेगी सरकार
सीएम का किया आभार व्यक्त
विधायक इरफान अंसारी ने सरकार के 1 साल पूरे होने पर जामताड़ा में 132/33kv ग्रिड सबस्टेशन निर्माण कार्य का शिलान्यास सौगात दिए जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आभार व्यक्त किया है. विधायक ने कहा कि इसके लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी थी और मुख्यमंत्री ने सौगात देने का काम किया है, जिसके लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं. इरफान अंसारी ने कहा कि विपक्ष की ओर से आलोचना की जाती थी कि सरकार कुछ नहीं कर रही है और विधायक कुछ नहीं कर रहा है. आज 1 साल में कोरोना जैसे महामारी से लड़ाई लड़ने के बावजूद सरकार ने काफी काम करके दिखाया है. बिजली को लेकर जो समस्या जामताड़ा में आए दिन होती रहती थी. उससे अब जल्दी छुटकारा मिलेगा. विधायक ने माना कि महामारी के कारण विकास में कमी आई है लेकिन अब इसमें रफ्तार पकड़ेगा.
उप विकास आयुक्त ने दी जानकारी
जामताड़ा जिले के उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले में सबसे बड़ी योजना का शुभारंभ विद्युत सब स्टेशन निर्माण कार्य का राज्य सरकार की ओर से सीधे तौर पर डिजिटल रूप में शिलान्यास किया गया. इसके अलावा विभिन्न योजना के तहत शिलान्यास और उद्घाटन किए गए हैं.