ETV Bharat / state

जामताड़ाः क्वॉरेंटाइन में 14 दिन पूरा करने वालों को किया जा रहा डिस्चार्ज - स्वास्थ्य विभाग

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरेंटाइन में 14 दिन पूरा करने वाले जामताड़ा जिले के लोगों को डिस्चार्ज किया जा रहा है. हालांकि दूसरे राज्यों के क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

Discharge is being done by the Health Department to those who completed the 14 days of quarantine in Jamtara
क्वॉरेंटाइन में 14 दिन पूरा करने वालों को स्वास्थ्य विभाग कर रहा डिस्चार्ज
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 5:55 PM IST

जामताड़ा: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन पूरे होने पर डिस्चार्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है. जामताड़ा जिले में 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रह चुके लोगों की मेडिकल जांच की गई है. जांच कराने पर जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, उन्हें छोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

इसमें तबलीगी जमात में शामिल होने वाले जामताड़ा के मौलाना को जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जामताड़ा के मौलाना को तबलीगी जमात दिल्ली में शामिल होने के बाद प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में रखा था. वहीं, जामताड़ा जिले को छोड़कर दूसरे जिले और अन्य राज्य के क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर और आश्रय गृह में रखा गया है. 14 दिन पूरे होने के बावजूद उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन राज्य सरकार के दिशा-निर्देश और आदेश का इंतजार कर रहा है. राज्य सरकार के आदेश के बाद ही दूसरे राज्यों के लोगों को छोड़ा जाएगा. इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जामताड़ा जिले के ही लोगों को जिनके 14 दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में पूरे हो गए हैं. साथ ही जिनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. उन्हें छोड़ने का काम शुरू किया गया है. वहीं, जो दूसरे राज्य और दूसरे जिले के हैं उन्हें राज्य सरकार के आदेश के बाद ही छोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन हुए सांसद पीएन सिंह, दिल्ली से लौटे थे धनबाद

वहीं, महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में 4,499 लोगों ने अपने 14 दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में पूरे किए हैं. इसमें 380 फिलहाल 11 क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं. महामारी रोग विशेषज्ञ अजीत कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में 10 लोगों के सैंपल लेकर जांच रिपोर्ट भेजी गई थी. इसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं. इसके बाद 13 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए धनबाद भेजा गया है. जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

जामताड़ा: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन पूरे होने पर डिस्चार्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है. जामताड़ा जिले में 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रह चुके लोगों की मेडिकल जांच की गई है. जांच कराने पर जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, उन्हें छोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

इसमें तबलीगी जमात में शामिल होने वाले जामताड़ा के मौलाना को जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जामताड़ा के मौलाना को तबलीगी जमात दिल्ली में शामिल होने के बाद प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में रखा था. वहीं, जामताड़ा जिले को छोड़कर दूसरे जिले और अन्य राज्य के क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर और आश्रय गृह में रखा गया है. 14 दिन पूरे होने के बावजूद उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन राज्य सरकार के दिशा-निर्देश और आदेश का इंतजार कर रहा है. राज्य सरकार के आदेश के बाद ही दूसरे राज्यों के लोगों को छोड़ा जाएगा. इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जामताड़ा जिले के ही लोगों को जिनके 14 दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में पूरे हो गए हैं. साथ ही जिनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. उन्हें छोड़ने का काम शुरू किया गया है. वहीं, जो दूसरे राज्य और दूसरे जिले के हैं उन्हें राज्य सरकार के आदेश के बाद ही छोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन हुए सांसद पीएन सिंह, दिल्ली से लौटे थे धनबाद

वहीं, महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में 4,499 लोगों ने अपने 14 दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में पूरे किए हैं. इसमें 380 फिलहाल 11 क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं. महामारी रोग विशेषज्ञ अजीत कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में 10 लोगों के सैंपल लेकर जांच रिपोर्ट भेजी गई थी. इसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं. इसके बाद 13 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए धनबाद भेजा गया है. जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.