ETV Bharat / state

भारत में जल्द लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की मांग - जामताड़ा की खबर

जामताड़ा में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले चल रहे आंदोलन को लेकर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बैठक की. बैठक में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर चर्चा की गई और एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया गया.

Official meeting of Population Solutions Foundation in jamtara
बैठक में शामिल पदाधिकारी
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 3:03 PM IST

जामताड़ा: जनसंख्या नियंत्रण करने को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले देशभर में आंदोलन चल रहा है. इसी के तहत बुधवार को जामताड़ा में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बदहाल हैं प्रदेश के होमगार्ड्स, 18 हजार में आधे को ही मिलती है ड्यूटी

जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले देश भर में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के साथ-साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग तेज हो रही है. इसके तहत फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पदाधिकारियों ने जामताड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन का विस्तार किया.

साथ ही संथाल परगना में अभियान को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून को लागू कराने को लेकर जोर शोर से आंदोलन और अभियान चलाने का फैसला लिया गया.

देशहित में जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी

फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बैठक के दौरान देश और राष्ट्रहित के लिए जनसंख्या नियंत्रण पर बल दिया और साथ ही जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि अगर जनसंख्या नियंत्रण नहीं हुई तो स्थिति विस्फोटक हो सकती है और समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं जो देश के लिए हित में नहीं हैं.

फाउंडेशन चलाएगा हस्ताक्षर अभियान

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने, हम दो हमारे दो और सबके दो का नारा बुलंद करते हुए फाउंडेशन हस्ताक्षर अभियान चलाएगा. इसके साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जाेगा. बैठक में इस अभियान को सफल बनाने को लेकर भी चर्चा की गई.

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी और प्रदेश पदाधिकारी सुमित्रा सिंह ने संयुक्त रूप से जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के मुख्य उद्देश्य की चर्चा करते हुए बताया कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का उद्देश्य देश में बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण कैसे हो इसको लेकर काम करना है. संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण करने को लेकर फाउंडेशन की ओर से पूरे देश भर में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही पूरे देश भर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है.

फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जनसंख्या नियंत्रण करने को लेकर सरकार से शीघ्र ही जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की. वहीं, इस कानून में 2 बच्चे से अधिक पैदा करने पर सरकार से मिलने वाली सारी सुविधा से वंचित करने और कठोर कारावास की सजा का प्रावधान करने की मांग की गई.

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन देश में बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान और इस पर रोक लगाने को लेकर किए जा रहे जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर कितनी सफल हो पाती है, यह आने वाला समय ही बताएगा.

जामताड़ा: जनसंख्या नियंत्रण करने को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले देशभर में आंदोलन चल रहा है. इसी के तहत बुधवार को जामताड़ा में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बदहाल हैं प्रदेश के होमगार्ड्स, 18 हजार में आधे को ही मिलती है ड्यूटी

जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले देश भर में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के साथ-साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग तेज हो रही है. इसके तहत फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पदाधिकारियों ने जामताड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन का विस्तार किया.

साथ ही संथाल परगना में अभियान को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून को लागू कराने को लेकर जोर शोर से आंदोलन और अभियान चलाने का फैसला लिया गया.

देशहित में जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी

फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बैठक के दौरान देश और राष्ट्रहित के लिए जनसंख्या नियंत्रण पर बल दिया और साथ ही जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि अगर जनसंख्या नियंत्रण नहीं हुई तो स्थिति विस्फोटक हो सकती है और समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं जो देश के लिए हित में नहीं हैं.

फाउंडेशन चलाएगा हस्ताक्षर अभियान

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने, हम दो हमारे दो और सबके दो का नारा बुलंद करते हुए फाउंडेशन हस्ताक्षर अभियान चलाएगा. इसके साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जाेगा. बैठक में इस अभियान को सफल बनाने को लेकर भी चर्चा की गई.

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी और प्रदेश पदाधिकारी सुमित्रा सिंह ने संयुक्त रूप से जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के मुख्य उद्देश्य की चर्चा करते हुए बताया कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का उद्देश्य देश में बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण कैसे हो इसको लेकर काम करना है. संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण करने को लेकर फाउंडेशन की ओर से पूरे देश भर में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही पूरे देश भर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है.

फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जनसंख्या नियंत्रण करने को लेकर सरकार से शीघ्र ही जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की. वहीं, इस कानून में 2 बच्चे से अधिक पैदा करने पर सरकार से मिलने वाली सारी सुविधा से वंचित करने और कठोर कारावास की सजा का प्रावधान करने की मांग की गई.

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन देश में बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान और इस पर रोक लगाने को लेकर किए जा रहे जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर कितनी सफल हो पाती है, यह आने वाला समय ही बताएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.