जामताड़ा: जामताड़ा-धनबाद दो जिला को जोड़ने वाली जामताड़ा के वीरगांव और धनबाद के बरबिंदिया बराकर नदी घाट पर करोड़ों की लागत से बनने वाला पुल आज भी अधूरा पड़ा हुआ है. यह पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. लगभग 13 वर्ष बीत गए हैं पर पुल निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. नतीजतन लोगों को आज भी आने जाने में काफी परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें-रांचीः कैंपस को लेकर जेटीयू और आईआईटी आमने-सामने, आईआईटी कैंपस खाली करने का दिया नोटिस
लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है. जान जोखिम में डालकर लोग आना-जाना करते हैं. पुल निर्माण पूरा करने की मांग को लेकर पुल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले लोग आंदोलन कर रहे हैं, मांग की जा रही है. इसी के तहत जिला समाहरणालय के पास पुल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने एक धरना देकर शीघ्र ही पुल निर्माण पूरा करने की मांग की है.
पुल निर्माण संघर्ष समिति ने ज्ञापन सौंपा
धरना दे रहे पुल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने धरना देने के बाद जिला के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा. जिसमें अधूरे पड़े पुल को शीघ्र पूरा कराने की मांग की गई है. निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले धरना दे रहे लोगों का कहना है कि यह पुल दो जिलों को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है. पुल नहीं बनने के कारण परेशानी हो रही है. लोग जान खतरे में डालकर नाव से आना-जाना कर रहे हैं. पुल बन जाने से क्षेत्र का विकास भी होगा. साथ ही उन्हें आने-जाने में सुविधा भी होगी.