नई दिल्ली: द्वारका जिले की बिंदापुर और साइबर सेल की ज्वाइंट पुलिस टीम ने 10 लाख का फ्रॉड करने वाले 3 चीटरों को झारखंड के धनबाद और जामताड़ा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों चीटर्स की पहचान इकबाल अंसारी, फेनुल शाह और मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से झारखंड के ही रहने वाले हैं.
महिला ने की थी शिकायत
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, इन तीनों के पास से पुलिस टीम ने तीन मोबाइल फोन, 9 डेबिट कार्ड और 23 सिम कार्ड बरामद किए हैं, जो यह लोग फ्रॉड करने में इस्तेमाल करते थे. डीसीपी के अनुसार, बीते 25 दिसंबर को एक महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसके फिक्स डिपाजिट से 10 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं.
फिक्स डिपॉजिट से निकले रुपये
पुलिस को महिला ने बताया कि उसका पर्स कहीं खो गया था, जिसमें उसके डेबिट कार्ड और कुछ जरूरी कागजात रखे हुए थे. पर्स खोने पर उसने अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके अपने सभी एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा दिए थे. लेकिन उसके कुछ समय बाद उसको पता चला कि किसी ने चीटिंग करके उसके फिक्स डिपाजिट से 10 लाख रुपये निकाल लिए हैं.
पुलिस ने इकट्ठी की जानकारी
इस फ्रॉड को अंजाम देने वाले चीटर को पकड़ने के लिए डीसीपी संतोष कुमार मीणा की देखरेख में साइबर सेल इंस्पेक्टर महेंद्र मिश्रा, सब इंस्पेक्टर अरविंद ,महेंद्र ,किशोर हेड कांस्टेबल हरि सिंह और कांस्टेबल महेश की टीम का गठन किया गया, जिन्होंने टेक्निकल एनालिसिस और आईएमईआई सर्च आदि के जरिए पता लगाया कि यह फ्रॉड करने वाले झारखंड में छुपे हुए हैं.
रेड कर तीनों को किया गिरफ्तार
इन तीनों चीटर के बारे में पुलिस जानकारी जुटाकर झारखंड पहुंची, जहां पुलिस टीम ने धनबाद और जामताड़ा से इन तीनों चीटर्स को गिरफ्तार कर लिया.
आगे की कार्रवाई कर रही है पुलिस
पुलिस टीम अब इनसे पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है ताकि उनके द्वारा किए गए अन्य फ्रॉड का भी खुलासा किया जा सके.