जामताड़ा: सड़क के किनारे संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश पुलिस ने बरामद की है. फिलहाल, युवक की पहचान नहीं हो पाई है. यह मामला जामताड़ा सदर थाना के सतसाल गांव के पास का है. दरअसल, जामताड़ा से दुमका जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे रविवार सुबह एक युवक की लाश ग्रामीणों ने देखी, इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें-सरायकेला: नदी किनारे पेड़ पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस
ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में कर लिया. बरामद युवक की लाश के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं. आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या कर लाश फेंक दी गई होगी.
लाश की नहीं हो पाई है शिनाख्त
युवक कहां का है, इसकी मौत कैसे हुई, यहां इसकी लाश कैसे आई इसे लेकर रहस्य बना हुआ है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. युवक की शिनाख्त और मामले को लेकर अनुसंधान जारी है.