जामताड़ा: जिला में मनरेगा योजना के तहत पंचायत में मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके इसे लेकर बैठक की गई. इस बैठक में जिला उप विकास आयुक्त ने सभी मनरेगा कर्मी मनरेगा के जेई और सहायक अभियंताओं के साथ गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आवश्यक बैठक की. बैठक में उप विकास आयुक्त मनरेगा के तहत चल रहे सभी तरह की योजनाओं कार्यों के बारे में समीक्षा की. इसके साथ ही मनरेगा के तहत अधूरे पड़े योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
ये भी देखें- टेरर फंडिंग: संजय जैन की याचिका पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, 2 सप्ताह में समेशन फाइल करने के आदेश
उप विकास आयुक्त ने प्रत्येक पंचायत में मनरेगा के तहत तीन से चार योजना लेने की निर्देश दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार मिल सके और उन्हें पलायन करना नहीं पड़े. उपविकास आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मनरेगा के तहत जो भी अधूरे पड़े योजना है उसे पूरा करने का निर्देश दिया है.