ETV Bharat / state

जामताड़ाः पीडीएस दुकानों पर धान खरीद की सूचना देने के निर्देश, समय पर भुगतान की भी हिदायत - जामताड़ा उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज

जामताड़ा के जिला उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी और कर्मचारियों को किसानों के धान क्रय को लेकर जरूरी निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को सरकारी धान खरीद का लाभ मिले, इसके लिए पीडीएस दुकानों पर खरीद की सूचना दें. समय पर भुगतान कराने की भी हिदायत दी.

meeting regarding buy paddy at pds shops in jamtara
DC ने की बैठक
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 9:18 AM IST

जामताड़ाः जिला समाहरणालय के सभागार भवन में बुधवार को किसानों के धान खरीद को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी लैंप्स के पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी और संबंधित कर्मचारियों पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान उपायुक्त ने किसानों के धान का उचित मूल्य मिल सके, इसे लेकर लैंप्स के माध्यम से सरकारी धान क्रय करने की तैयारी करने के निर्देश दिए. ताकि किसानों को बिचौलियों के यहां औने पौने दाम में अपनी धान की फसल नहीं बेचनी पड़े और सरकारी दर पर उन्हें उचित मूल्य मिल सके.

देखें पूरी खबर

ज्यादा से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को किसानों को ज्यादा से ज्यादा इसके बारे में जानकारी और पीडीएस दुकानों में इसकी सूचना देने के साथ ज्यादा से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने के भी निर्देश दिए. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि किसानों को किसी भी कीमत पर परेशानी नहीं होनी चाहिए. उनके धान की फसल समय पर लेने के बाद समय पर उनका भुगतान अवश्य होना चाहिए. किसी भी तरह की शिकायत और गड़बड़ी पाए जाने पर उपायुक्त ने सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.

इसे भी पढ़ें- 12 DSP का हुआ था तबादला, 6 दिन बाद जारी हुआ मूवमेंट आर्डर

जिले में 12 हजार मैट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य
उपायुक्त ने 12 हजार मैट्रिक टन धान खरीद करने का लक्ष्य निर्धारित किया. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संबंधित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. इसके साथ ही उपायुक्त ने बताया कि किसानों का धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 नवंबर से शुरू किया जाएगा. इसे लेकर प्रारंभिक तौर पर सभी लैंप्स के पदाधिकारी जिला के कृषि पदाधिकारी सहकारिता पदाधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त ने 12 हजार मैट्रिक टन धान क्रय करने का लक्ष्य निर्धारित किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित सभी पदाधिकारियों को अधिक से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन करना होगा.

जामताड़ाः जिला समाहरणालय के सभागार भवन में बुधवार को किसानों के धान खरीद को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी लैंप्स के पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी और संबंधित कर्मचारियों पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान उपायुक्त ने किसानों के धान का उचित मूल्य मिल सके, इसे लेकर लैंप्स के माध्यम से सरकारी धान क्रय करने की तैयारी करने के निर्देश दिए. ताकि किसानों को बिचौलियों के यहां औने पौने दाम में अपनी धान की फसल नहीं बेचनी पड़े और सरकारी दर पर उन्हें उचित मूल्य मिल सके.

देखें पूरी खबर

ज्यादा से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को किसानों को ज्यादा से ज्यादा इसके बारे में जानकारी और पीडीएस दुकानों में इसकी सूचना देने के साथ ज्यादा से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने के भी निर्देश दिए. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि किसानों को किसी भी कीमत पर परेशानी नहीं होनी चाहिए. उनके धान की फसल समय पर लेने के बाद समय पर उनका भुगतान अवश्य होना चाहिए. किसी भी तरह की शिकायत और गड़बड़ी पाए जाने पर उपायुक्त ने सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.

इसे भी पढ़ें- 12 DSP का हुआ था तबादला, 6 दिन बाद जारी हुआ मूवमेंट आर्डर

जिले में 12 हजार मैट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य
उपायुक्त ने 12 हजार मैट्रिक टन धान खरीद करने का लक्ष्य निर्धारित किया. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संबंधित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. इसके साथ ही उपायुक्त ने बताया कि किसानों का धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 नवंबर से शुरू किया जाएगा. इसे लेकर प्रारंभिक तौर पर सभी लैंप्स के पदाधिकारी जिला के कृषि पदाधिकारी सहकारिता पदाधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त ने 12 हजार मैट्रिक टन धान क्रय करने का लक्ष्य निर्धारित किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित सभी पदाधिकारियों को अधिक से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.