जामताड़ा: महिला किसानों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने धान बीज का वितरण किया. बताया जा रहा है कि महिला किसानों को 75% अनुदान पर धान बीज वितरण का कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ.
जामताड़ा में महिला किसानों को आगे बढ़ाने और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एनजीओ के सहयोग से 75% के अनुदान पर धान बीज वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसका कि शुभारंभ जिला के उपायुक्त ने शुक्रवार को जिला समाहरणालय भवन के सभागार में महिला किसान के बीच 5 केजी धान का बीज वितरण करते हुए किया. इस कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने महिला किसानों का हौसला अफजाई किया, उन्हें आगे बढ़ने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जिले में किसानों के लिए धान का बीज उपलब्ध है. धान के साथ अरहर, बदाम का बीज भी किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 40 IED बम बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश पर फिरा पानी
बता दें कि मानसून आते ही किसान खेत में अपना बीज डालने की तैयारी शुरू कर देते हैं. सरकार और प्रशासन किसानों को खेती के लिए धान का बीज उपलब्ध कराने का काम करती है. लेकिन समय पर बीज नहीं मिलने पर किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से जिला प्रशासन ने महिलाओं को कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अनुदान पर धान बीज वितरण कार्यक्रम चलाना काफी लाभदायक साबित हो सकता है.