जामताड़ा: हेमंत सरकार की ओर से बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा के बाद से जामताड़ा नियोजनालय में शिक्षित बेरोजगारों की भीड़ उमड़ने लगी है. इसे लेकर जिला नियोजन विभाग सक्रिय हो गया है.
सरकार के फैसले का स्वागत
जामताड़ा का जिला नियोजनालय कार्यालय जो निष्क्रिय पड़ा हुआ था. झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा के बाद से एकाएक सक्रिय हो गया है. जिला नियोजनालय में निबंधन कराने को लेकर शिक्षित बेरोजगारों की भीड़ उमड़ने लगी है. स्थानीय लोग सरकार के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं और इसे एक सराहनीय कदम बताते हैं.
ये भी पढ़ें-पत्रकार को चतरा पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के केस में फंसाया, डीएसपी को DIG ने किया शो-कॉज
युवक-युवतियों में खुशी की लहर
बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा के बाद जामताड़ा के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों में काफी उम्मीद जगी है. उन्हें भरोसा है कि निबंधन कराने के बाद उन्हें नौकरी नहीं मिली तो भत्ता अवश्य मिलेगा. शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों का कहना था कि नियोजनालय का नाम भूल गए थे. अब सरकार ने घोषणा की है तो नियोजनालय में अपना निबंधन कराने पहुंच रहे हैं.
3 हजार से अधिक निबंधन
इसे लेकर जिला नियोजनालय में काम कर रहे पदाधिकारी और कर्मचारी भी सक्रिय हो गए हैं. उन्हें पहले कम काम करना पड़ता था, लेकिन अब उनको ज्यादा काम करना पड़ेगा. पदाधिकारी और कर्मचारियों का कहना था कि सरकार की घोषणा के बाद से निबंधन कराने को लेकर बेरोजगारों की भीड़ बढ़ी है. अभी तक 3 हजार से अधिक निबंधन हो चुके हैं.