जामताड़ाः मकर संक्रांति को लेकर जिले में हर्षोल्लास और आस्था का माहौल देखा गया. मकर संक्रांति को लेकर नदी-तालाबों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. जबकि अजय नदी में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.
मकर संक्रांति को लेकर लोगों ने नदी में स्नान कर पूजा पाठ किए और दान पुण्य भी किए. आज दिन में चूड़ा दही और शाम में खिचड़ी खा कर इस पर्व को मनाते हैं.
ये भी पढ़ें- बस ने दूसरी बस को मारी भीषण टक्कर, 24 से ज्यादा यात्री जख्मी
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मकर सक्रांति के दिन लोग नदी में स्नान के बाद पूजा-पाठ करते हैं, की जगहों पर मेले का आयोजन भी किया जाता है. श्रद्धालु बताते हैं कि आज गंगा स्नान करने से सारे पाप धूल जाते हैं और पुण्य के भागी बनते हैं. इस मौके पर दान भी किया जाता है.