जामताड़ाः दीपावली काली पूजा, लक्ष्मी गणेश पूजा, धनतेरस को लेकर जामताड़ा का बाजार सज गया है. चाइना का सामान और विशेष रूप से चाइना लाइट बाजार से गायब है.
मिट्टी के दीये की बिक्री बढ़ गई है. दीपक, फुलझड़ी, गणेश लक्ष्मी मूर्ति को लेकर बाजार सज गया है. दीपों के त्योहार दीपावली में इस साल चाइना का समान बाजार से गायब है. मिट्टी के दीये की बिक्री और उसकी मांग काफी बढ़ गई है.
लोग मिट्टी के दीये की खरीदारी खूब कर रहे हैं. पूजा पाठ में मिट्टी के दीये का काफी महत्व है. छठ तक मिट्टी के ही दीये पूजा पाठ में उपयोग करते हैं.
दीये की मांग बढ़ने से कुम्हार खुश
इस साल कोरोना के चलते बाजार में चाइना का सामान और चाइना लाइट पर रोक लगने से मिट्टी के दीये और भारतीय बाजार के सामान की बिक्री काफी बढ़ गई है. मिट्टी के दीये की मांग काफी बढ़ने से मिट्टी के कारोबारी खासकर कुम्हार काफी खुश हैं.
यह भी पढ़ेंः कई शहरों में जगमगाएगा हजारीबाग के टेराकोटा डिजाइन का दीया, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा भारत
इनका कहना है कि पहले मिट्टी के दीपक की बिक्री उतनी नहीं हो पाती थी, लेकिन इस साल कोरोना के कारण चाइनीज सामान लाइट नहीं रहने से उनकी मांग बढ़ गई है और मार्केट अच्छा है.
बहराल रोशनी के त्योहार दीपावली में जहां अपने अपने घरों में इस साल मिट्टी के दीये से दीपावली मनाने को लेकर तैयारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर खुशियों के इस त्यौहार में बाजारों में लोग खरीदारी करने में भी जुट गए हैं. गणेश लक्ष्मी मूर्ति की खरीदारी भी लोग कर रहे हैं.