जामताड़ाः जिले में कैश से भरा एटीएम उखाड़ कर अपराधी भाग रहे थे, पुलिस ने पीछा किया तो एटीएम और गाड़ी छोड़ फरार हो गए. पुलिस ने एटीएम और गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. घटना कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के कलाझरिया के पास की है.
ये भी पढ़ेंः Bokaro ATM Theft: बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को उखाड़कर ले गए चोर, ऐसे दिया घटना को अंजाम
एटीएम उखाड़ कर भाग रहे थे अपराधीः घटना देर रात की है. बताया जा रहा है कि कलाझरिया के पास एसबीआई के एटीएम में करीब दो से ढाई बजे के बीच गाड़ी से अपराधी आए थे और एटीएम को काटकर उखाड़ कर भाग रहे थे. पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की पार्टी को इसकी सूचना मिली तो अपराधी की गाड़ियों का पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस की गाड़ी के पीछा करते देखा अपराधी कुछ दूर जाकर एटीएम और गाड़ी को छोड़कर अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गए.
नारायणपुर थाना क्षेत्र से किया बरामदः अपराधियों द्वारा ले जाए जा रहे एटीएम और उपयोग में लाई गई गाड़ी को पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया है. लुटेरे वहां एटीएम और अपनी गाड़ी को छोड़कर भाग खड़े हुए थे. पुलिस ने एटीएम और बोलेरो गाड़ी को तो बरामद कर लिया लेकिन अपराधियों को पकड़ नहीं पाई. कितनी संख्या में अपराधी आए थे इसका भी पता नहीं चल पाया है.
सूचना मिलते ही घटना का निरीक्षण करने पहुंचे एसपीः घटना की सूचना मिलते ही एसपी अनिमेष नैथानी ने पूरे जिले की सीमा बंदी कर दी. जिसकी वजह से अपराधी अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. एसपी ने मौके पर घटना का निरीक्षण किया और घटना की पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अपराधियों को पकड़ने औरर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ने का एसपी ने किया दावाः घटना को लेकर एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा है कि अपराधियों द्वारा लूटे गये एटीएम और एक बोलेरो गाड़ी को बरामद कर लिया गया है. पुलिस को इसमें सफलता मिला़ी है. उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.