ETV Bharat / state

Cyber Crime In Jamtara: जामताड़ा में तीन साइबर अपराधी रंगेहाथ गिरफ्तार, एक निकला मनरेगा मजदूर - जामताड़ा में साइबर क्राइम

साइबर अपराध के लिए देशभर में बदनाम हो चुके जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को साइबर क्राइम करते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में एक मनरेगा मजदूर भी शामिल है. साइबर अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को अन्य कई अहम जानकारी मिली है.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/26-August-2023/19365239_sahibganj.png
Three Cyber Criminals Arrested In Jamtara
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2023, 7:13 PM IST

जामताड़ाः साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काशीटांड़ गांव में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों में एक मनरेगा मजदूर भी शामिल है. उसने साइबर अपराध से अकूत संपत्ति अर्जित की है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 51 हजार नगद, 19 फर्जी सिम कार्ड, 12 मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, दो बैंक पासबुक और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-Jamtara Cyber Crime: शिकंजे में तीन साइबर अपराधी, एक का हैदराबाद से है कनेक्शन

रंगेहाथ पकड़े गए तीनों साइबर अपराधीः दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करमाटांड़ के काशीटांड़ गांव में मंटू मंडल नामक शख्स के घर में बैठ कर कई साइबर अपराधी साइबर क्राइम कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस रेस हो गई और काशीटांड़ गांव पहुंचकर मंटू मंडल के घर में छापेमारी की. मौके से तीनों साइबर अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मंटू मंडल, प्रकाश मंडल और मिथुन मंडल शामिल है.

मनरेगा मजदूर निकला साइबर अपराधीः पुलिस ने पूछताछ की तो कई अहम जानकारी निकल कर सामने आयी. गिरफ्तार साइबर अपराधी मंटू मंडल से पूछताछ के क्रम में पुलिस को यह पता चला कि मंटू मंडल साइबर क्राइम तो करता ही है, साथ ही मंटू मनरेगा मजदूर भी है. साइबर अपराधी मंटू मंडल और उसकी पत्नी के नाम पर जॉब कार्ड भी बना हुआ है. साइबर अपराधी ने मंटू ने साइबर ठगी से अकूत संपत्ति अर्जित की है. पुलिस मामले में गहन छानबीन कर रही है.

पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेलः साइबर थाना पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों साइबर अपराधी के बारे में काफी दिनों से सूचना मिल रही थी. जिसपर पुलिस ने छापेमारी की और तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. मंटू मंडल सहित तीनों साइबर अपराधी घर के कमरे में बैठकर साइबर ठगी कर रहे थे. मंटू मंडल के बारे में जांच में पता चला कि वह एक मनरेगा मजदूर भी है और उसकी पत्नी और उसके नाम से जॉब कार्ड है. फिलहाल साइबर थाना की पुलिस ने पकड़े गए तीनों साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जामताड़ा जेल भेज दिया है.

जामताड़ाः साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काशीटांड़ गांव में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों में एक मनरेगा मजदूर भी शामिल है. उसने साइबर अपराध से अकूत संपत्ति अर्जित की है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 51 हजार नगद, 19 फर्जी सिम कार्ड, 12 मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, दो बैंक पासबुक और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-Jamtara Cyber Crime: शिकंजे में तीन साइबर अपराधी, एक का हैदराबाद से है कनेक्शन

रंगेहाथ पकड़े गए तीनों साइबर अपराधीः दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करमाटांड़ के काशीटांड़ गांव में मंटू मंडल नामक शख्स के घर में बैठ कर कई साइबर अपराधी साइबर क्राइम कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस रेस हो गई और काशीटांड़ गांव पहुंचकर मंटू मंडल के घर में छापेमारी की. मौके से तीनों साइबर अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मंटू मंडल, प्रकाश मंडल और मिथुन मंडल शामिल है.

मनरेगा मजदूर निकला साइबर अपराधीः पुलिस ने पूछताछ की तो कई अहम जानकारी निकल कर सामने आयी. गिरफ्तार साइबर अपराधी मंटू मंडल से पूछताछ के क्रम में पुलिस को यह पता चला कि मंटू मंडल साइबर क्राइम तो करता ही है, साथ ही मंटू मनरेगा मजदूर भी है. साइबर अपराधी मंटू मंडल और उसकी पत्नी के नाम पर जॉब कार्ड भी बना हुआ है. साइबर अपराधी ने मंटू ने साइबर ठगी से अकूत संपत्ति अर्जित की है. पुलिस मामले में गहन छानबीन कर रही है.

पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेलः साइबर थाना पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों साइबर अपराधी के बारे में काफी दिनों से सूचना मिल रही थी. जिसपर पुलिस ने छापेमारी की और तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. मंटू मंडल सहित तीनों साइबर अपराधी घर के कमरे में बैठकर साइबर ठगी कर रहे थे. मंटू मंडल के बारे में जांच में पता चला कि वह एक मनरेगा मजदूर भी है और उसकी पत्नी और उसके नाम से जॉब कार्ड है. फिलहाल साइबर थाना की पुलिस ने पकड़े गए तीनों साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जामताड़ा जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.