ETV Bharat / state

जामताड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, खबरों के लिए क्लिक करें - deoghar news

झारखंड के अलग अलग जिलों में अपराध से जुड़ी घटनाएं घटी हैं(crime news of jharkhand). अपराधियों के खिलाफ पुलिस को सफलता भी मिली है. वहीं कुछ अधिकारियों पर आरोप भी लगे हैं. जबकि सड़क हादसे में मासूम की मौत भी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 8:23 AM IST

जामताड़ा: पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया (Police busts interstate motorcycle thieves gang)है. पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कर्माटांड़ थाना क्षेत्र एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र से छापामारी, जिसमें तीन मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार हुए. पुलिस ने पकड़े गए मोटरसाइकिल चोर के निशानदेही पर चोरी किए गए नौ मोटरसाइकिल बरामद किए. बताया जाता है कि पकड़े गए मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य धनबाद, बोकारो जिला से चोरी कर बाइक लाते थे और बिहार में ले जाकर बेचने का काम करते थे.

चतराः शहर में लगने वाले जाम की समस्याओं से शहरवासियों को निजात मिलने की कवायद शुरू हो गई है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चतरा में जर्जर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर अलग-अलग महत्वपूर्ण स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित किया गया है. एसपी राकेश रंजन ने पहले चरण में शहर के दो स्थानों विकास भवन और केशरी चौक पर चेक पोस्ट का उदघाटन किया है. चतरा में पहली बार स्थापित हुए चेक पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक जवान शहर में यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने के साथ-साथ शहर में लगने वाले जाम की समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे. एसपी राकेश रंजन ने बताया कि शहर में चेक पोस्ट के स्थापित होने से न सिर्फ ट्रैफिक नियमों का अनुपालन हो सकेगा बल्कि नियमों के अनुपालन से बढ़ते क्राइम पर भी कंट्रोल बनाए रखने में पुलिस सफल हो सकेगी.

बोकारोः उत्पाद विभाग की टीम ने बालीडीह ओपी क्षेत्र के शिबूटांड में छापेमारी कर लगभग 105 लीटर स्प्रिट और लगभग 2000 खाली बोतल, एक कार बरामद किया है(excise department raid in bokaro). मौके से धीरेन मंडल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार धीरेन मंडल कुंडौरी का रहने वाला है. उत्पाद विभाग के अनुसार प्रदीप मंडल यहां स्प्रिट से नकली अंग्रेजी शराब की बोटलिंग कर खपाने का काम करता है. प्रदीप मंडल फरार हो गया है. उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों की मानें तो छापेमारी के पहले बॉटल को भरने की पूरी तैयारी थी और नए साल में खपाने की तैयारी थी. जैसे ही छापेमारी हुई अंधेरा का लाभ उठाकर भाग निकले.

बोकारोः नववर्ष के आगमन को लेकर बोकारो पुलिस पूरी तरह से तैयार है. बोकारो पुलिस नव वर्ष में बेहतर परिणाम देने के लिए तैयार रहेगी. यह बातें बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने कही है. एसपी ने कहा कि नव वर्ष 2023 के आगमन को लेकर बोकारो पुलिस पूरी तरह से तैयार है. नए साल के जश्न को देखते हुए कई हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. जिसकी सूची संबंधित थानेदार को दे दी गई है. सभी जगह पर महिला पुलिस सिविल ड्रेस में मौजूद रहेंगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी पुलिस की नजर है. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है ,ताकि ऐसे लोगों पर नजर रखी जा सके.

पलामू: हुसैनाबाद नगर पंचायत और देवरी ओपी क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. पांच लोगों को बिजली का अवैध उपयोग करते पाया गया. बिना वैध कनेक्शन व बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के बावजूद बिजली का उपयोग करने वाले पांच लोगों के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सभी पांच लोगों पर 42 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें कृष्णा मेहता, प्रवीन कुमार मेहता, विवेक कुमार हरिहर चौक, मो अकबर अली मोहम्दाबाद व सरयू राम कुसुआ शामिल हैं. इस आशय की जानकारी अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने दी.

खूंटीः नववर्ष में शराब की डिमांड बढ़ जाती है और शराब की खेप बढ़ाने के लिए अवैध शराब माफिया बड़े पैमाने पर शराब बनाने का काम करते हैं. साल के आखिर में खूंटी जिले में वृहद स्तर पर शराब बनाये जाने की सूचना थी, जिसे खूंटी पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया. जबकिं 16 टन से अधिक शराब को नष्ट किया है. खूंटी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम अवैध देसी शराब की भट्ठियों को तबाह करने में जुट गई है. खूंटी पुलिस एवं उत्पाद विभाग के द्वारा 16 टन अवैध महुआ को नष्ट किया गया. जबकि अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस ने अब तक 500 एकड़ से अधिक फसलों को नष्ट किया है.

साहिबगंज: राजमहल थाना क्षेत्र में पूर्वी जामनगर हडमली निवासी मैतूल सेख के 3 वर्षीय पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार फैजान सेख 3 वर्ष हरमल्ली अपने घर के पास खेल रहा था. तभी उधवा की ओर से तेज और लापरवाही से चला रहे भुटभुटीया चालक ने बच्चे को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे बच्चा सड़क पर गिर गया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी. अगल बगल के लोग हल्ला करते हुए वहां पहुंचे और बच्चे को उठाया तो बच्चा कुछ नहीं बोल रहा था. कुछ लोगों ने बच्चे को उलट-पुलट कर देखा तो बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. इधर बच्चे की मां घटनास्थल पर पहुंचकर रोने बिलखने लगी. आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमहल उधवा एनएच मुख्य मार्ग को बांस बल्ला एवं टायर में आग लगाकर जाम कर दिया. जिससे 2 घंटा तक आवागमन बाधित रहा.

देवघरः नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन में स्थित दिव्य ज्योति क्लिनिक में डॉक्टर पर एक महिला मरीज का गलत तरीके से ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने हंगामा किया. हंगामे की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह सदलबल क्लिनिक पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. उसके बाद मरीज को दिव्य ज्योति क्लिनिक से लेकर परिजन इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. मामले को लेकर मरीज अनिता देवी के पति हनुमान टिकरी निवासी अरुण राय ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है.

गोड्डाः महगामा अंचलाधिकारी रंजन यादव पर आपदा मित्र नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध में नारेबाजी की गई. गम्हरिया पंचायत की महिला मुखिया ने आरोप लगाया कि उनसे महगामा अंचलाधिकारी द्वारा आपदा मित्र नियुक्ति के लिये दो दो व्यक्ति का चयन कर देने को कहा गया. लेकिन जब अंचलाधिकारी को दो नाम भेजा गया तो उनके द्वारा एक नाम बदल दिया गया. अब मुखिया ने आरोप लगाया कि अंचलाधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से अथवा किसी व्यक्ति से पैसे लेकर नया नाम जोड़ दिया गया. साथ ही कहा कि अंचलाधिकारी ने प्रखंड के अन्य पांच पंचायत में भी ऐसा ही कुछ किया है.

जामताड़ा: पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया (Police busts interstate motorcycle thieves gang)है. पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कर्माटांड़ थाना क्षेत्र एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र से छापामारी, जिसमें तीन मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार हुए. पुलिस ने पकड़े गए मोटरसाइकिल चोर के निशानदेही पर चोरी किए गए नौ मोटरसाइकिल बरामद किए. बताया जाता है कि पकड़े गए मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य धनबाद, बोकारो जिला से चोरी कर बाइक लाते थे और बिहार में ले जाकर बेचने का काम करते थे.

चतराः शहर में लगने वाले जाम की समस्याओं से शहरवासियों को निजात मिलने की कवायद शुरू हो गई है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चतरा में जर्जर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर अलग-अलग महत्वपूर्ण स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित किया गया है. एसपी राकेश रंजन ने पहले चरण में शहर के दो स्थानों विकास भवन और केशरी चौक पर चेक पोस्ट का उदघाटन किया है. चतरा में पहली बार स्थापित हुए चेक पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक जवान शहर में यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने के साथ-साथ शहर में लगने वाले जाम की समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे. एसपी राकेश रंजन ने बताया कि शहर में चेक पोस्ट के स्थापित होने से न सिर्फ ट्रैफिक नियमों का अनुपालन हो सकेगा बल्कि नियमों के अनुपालन से बढ़ते क्राइम पर भी कंट्रोल बनाए रखने में पुलिस सफल हो सकेगी.

बोकारोः उत्पाद विभाग की टीम ने बालीडीह ओपी क्षेत्र के शिबूटांड में छापेमारी कर लगभग 105 लीटर स्प्रिट और लगभग 2000 खाली बोतल, एक कार बरामद किया है(excise department raid in bokaro). मौके से धीरेन मंडल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार धीरेन मंडल कुंडौरी का रहने वाला है. उत्पाद विभाग के अनुसार प्रदीप मंडल यहां स्प्रिट से नकली अंग्रेजी शराब की बोटलिंग कर खपाने का काम करता है. प्रदीप मंडल फरार हो गया है. उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों की मानें तो छापेमारी के पहले बॉटल को भरने की पूरी तैयारी थी और नए साल में खपाने की तैयारी थी. जैसे ही छापेमारी हुई अंधेरा का लाभ उठाकर भाग निकले.

बोकारोः नववर्ष के आगमन को लेकर बोकारो पुलिस पूरी तरह से तैयार है. बोकारो पुलिस नव वर्ष में बेहतर परिणाम देने के लिए तैयार रहेगी. यह बातें बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने कही है. एसपी ने कहा कि नव वर्ष 2023 के आगमन को लेकर बोकारो पुलिस पूरी तरह से तैयार है. नए साल के जश्न को देखते हुए कई हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. जिसकी सूची संबंधित थानेदार को दे दी गई है. सभी जगह पर महिला पुलिस सिविल ड्रेस में मौजूद रहेंगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी पुलिस की नजर है. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है ,ताकि ऐसे लोगों पर नजर रखी जा सके.

पलामू: हुसैनाबाद नगर पंचायत और देवरी ओपी क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. पांच लोगों को बिजली का अवैध उपयोग करते पाया गया. बिना वैध कनेक्शन व बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के बावजूद बिजली का उपयोग करने वाले पांच लोगों के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सभी पांच लोगों पर 42 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें कृष्णा मेहता, प्रवीन कुमार मेहता, विवेक कुमार हरिहर चौक, मो अकबर अली मोहम्दाबाद व सरयू राम कुसुआ शामिल हैं. इस आशय की जानकारी अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने दी.

खूंटीः नववर्ष में शराब की डिमांड बढ़ जाती है और शराब की खेप बढ़ाने के लिए अवैध शराब माफिया बड़े पैमाने पर शराब बनाने का काम करते हैं. साल के आखिर में खूंटी जिले में वृहद स्तर पर शराब बनाये जाने की सूचना थी, जिसे खूंटी पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया. जबकिं 16 टन से अधिक शराब को नष्ट किया है. खूंटी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम अवैध देसी शराब की भट्ठियों को तबाह करने में जुट गई है. खूंटी पुलिस एवं उत्पाद विभाग के द्वारा 16 टन अवैध महुआ को नष्ट किया गया. जबकि अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस ने अब तक 500 एकड़ से अधिक फसलों को नष्ट किया है.

साहिबगंज: राजमहल थाना क्षेत्र में पूर्वी जामनगर हडमली निवासी मैतूल सेख के 3 वर्षीय पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार फैजान सेख 3 वर्ष हरमल्ली अपने घर के पास खेल रहा था. तभी उधवा की ओर से तेज और लापरवाही से चला रहे भुटभुटीया चालक ने बच्चे को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे बच्चा सड़क पर गिर गया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी. अगल बगल के लोग हल्ला करते हुए वहां पहुंचे और बच्चे को उठाया तो बच्चा कुछ नहीं बोल रहा था. कुछ लोगों ने बच्चे को उलट-पुलट कर देखा तो बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. इधर बच्चे की मां घटनास्थल पर पहुंचकर रोने बिलखने लगी. आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमहल उधवा एनएच मुख्य मार्ग को बांस बल्ला एवं टायर में आग लगाकर जाम कर दिया. जिससे 2 घंटा तक आवागमन बाधित रहा.

देवघरः नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन में स्थित दिव्य ज्योति क्लिनिक में डॉक्टर पर एक महिला मरीज का गलत तरीके से ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने हंगामा किया. हंगामे की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह सदलबल क्लिनिक पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. उसके बाद मरीज को दिव्य ज्योति क्लिनिक से लेकर परिजन इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. मामले को लेकर मरीज अनिता देवी के पति हनुमान टिकरी निवासी अरुण राय ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है.

गोड्डाः महगामा अंचलाधिकारी रंजन यादव पर आपदा मित्र नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध में नारेबाजी की गई. गम्हरिया पंचायत की महिला मुखिया ने आरोप लगाया कि उनसे महगामा अंचलाधिकारी द्वारा आपदा मित्र नियुक्ति के लिये दो दो व्यक्ति का चयन कर देने को कहा गया. लेकिन जब अंचलाधिकारी को दो नाम भेजा गया तो उनके द्वारा एक नाम बदल दिया गया. अब मुखिया ने आरोप लगाया कि अंचलाधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से अथवा किसी व्यक्ति से पैसे लेकर नया नाम जोड़ दिया गया. साथ ही कहा कि अंचलाधिकारी ने प्रखंड के अन्य पांच पंचायत में भी ऐसा ही कुछ किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.