ETV Bharat / state

सरकारी कर्मचारी दंपती के घर पर अपराधियों ने बोला धावा, बंदूक के बल पर बंधक बनाकर की लूटपाट

Loot in government employee house in Jamtara.जामताड़ा में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. आए दिन शहर में आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के मयूर मोहल्ला का है. जहां अपराधियों ने सुबह के वक्त घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

Loot In Jamtara
Loot In Government Employee House In Jamtara
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2023, 1:39 PM IST

जामताड़ाः शहर का पॉश इलाका मयूर मोहल्ला में मंगलवार की सुबह लगभग 7:30 बजे अपराधियों ने सरकारी कर्मचारी के आवास पर धावा बोल दिया. अपराधियों ने बंदूक के दम पर दंपती को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की और कई सामान लेकर फरार हो गए. पीड़ित सरकारी कर्मचारी गौतम चौबे ने घटना के बाद जामताड़ा सदर थाना को सूचना दी है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

सुबह करीब 7:30 बजे घर में घुस गए अपराधीः जानकारी के अनुसार गौतम चौबे और उनकी पत्नी सरकारी कर्मचारी हैं. पुलिस को दिए गए आवेदन में भुक्तभोगी गौतम चौबे ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे मोटरसाइकिल से दो नकाबपोश अपराधी पहुंचे और घर में प्रवेश कर गए. इस दौरान एक अपराधी ने कनपटी पर बंदूक तान दी. इसके बाद मुंह और हाथ बांधकर बंधक बना लिया. इसके बाद पत्नी को कब्जे में लेकर पूरा घर खंगालने लगे. इस दौरान अपराधी गहने और रुपए की डिमांड कर रहे थे. अपराधियों में घर के कमरे में रखा अलमारी भी खंगाला. लेकिन अपराधियों को उसमें कुछ नहीं मिला. इसके बाद अपराधियों ने घर में रखा मोबाइल, आईपैड और पर्स लेकर फरार हो गए.

बंदूक के दम पर दंपती को बंधक बनाकर घर में की लूटपाटः जल्दबाजी में भागने के चक्कर में अपराधी अपना बैग, रस्सी और चाकू छोड़ गए हैं. घटना के बाद भुक्तभोगी कर्मचारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की. जानाकरी मिलने के बाद पुलिस घर पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने अपराधियों के द्वारा छोड़े गए सामान को भी बरामद कर लिया है. पीड़ित कर्मचारी गौतम चौबे ने पुलिस को बताया कि सुबह-सुबह घर का दरवाजा खोलकर सफाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक दो अपराधी घर में प्रवेश कर गए. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था और अपना मुंह ढक कर रखा था. इसके बाद अपराधियों ने बंदूक के बल पर लूटपाट की.

घटना के बाद पुलिसिंग पर उठ रहे सवालः वहीं जामताड़ा में दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि सुबह के वक्त इस तरह की घटना से साबित होता है कि अपराधियों में पुलिस का जरा भी डर नहीं है. बताते चलें कि जामताड़ा के सदर थाना क्षेत्र के मयूर मोहल्ला में ही डीडीसी और एसपी का सरकारी आवास है. घटना के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.

छानबीन में जुटी पुलिसः वहीं घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई है. पुलिस अपराधियों का सुराग लगाने में जुट गई है. पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. हालांकि मामले में पुलिस ने फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

जामताड़ाः शहर का पॉश इलाका मयूर मोहल्ला में मंगलवार की सुबह लगभग 7:30 बजे अपराधियों ने सरकारी कर्मचारी के आवास पर धावा बोल दिया. अपराधियों ने बंदूक के दम पर दंपती को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की और कई सामान लेकर फरार हो गए. पीड़ित सरकारी कर्मचारी गौतम चौबे ने घटना के बाद जामताड़ा सदर थाना को सूचना दी है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

सुबह करीब 7:30 बजे घर में घुस गए अपराधीः जानकारी के अनुसार गौतम चौबे और उनकी पत्नी सरकारी कर्मचारी हैं. पुलिस को दिए गए आवेदन में भुक्तभोगी गौतम चौबे ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे मोटरसाइकिल से दो नकाबपोश अपराधी पहुंचे और घर में प्रवेश कर गए. इस दौरान एक अपराधी ने कनपटी पर बंदूक तान दी. इसके बाद मुंह और हाथ बांधकर बंधक बना लिया. इसके बाद पत्नी को कब्जे में लेकर पूरा घर खंगालने लगे. इस दौरान अपराधी गहने और रुपए की डिमांड कर रहे थे. अपराधियों में घर के कमरे में रखा अलमारी भी खंगाला. लेकिन अपराधियों को उसमें कुछ नहीं मिला. इसके बाद अपराधियों ने घर में रखा मोबाइल, आईपैड और पर्स लेकर फरार हो गए.

बंदूक के दम पर दंपती को बंधक बनाकर घर में की लूटपाटः जल्दबाजी में भागने के चक्कर में अपराधी अपना बैग, रस्सी और चाकू छोड़ गए हैं. घटना के बाद भुक्तभोगी कर्मचारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की. जानाकरी मिलने के बाद पुलिस घर पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने अपराधियों के द्वारा छोड़े गए सामान को भी बरामद कर लिया है. पीड़ित कर्मचारी गौतम चौबे ने पुलिस को बताया कि सुबह-सुबह घर का दरवाजा खोलकर सफाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक दो अपराधी घर में प्रवेश कर गए. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था और अपना मुंह ढक कर रखा था. इसके बाद अपराधियों ने बंदूक के बल पर लूटपाट की.

घटना के बाद पुलिसिंग पर उठ रहे सवालः वहीं जामताड़ा में दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि सुबह के वक्त इस तरह की घटना से साबित होता है कि अपराधियों में पुलिस का जरा भी डर नहीं है. बताते चलें कि जामताड़ा के सदर थाना क्षेत्र के मयूर मोहल्ला में ही डीडीसी और एसपी का सरकारी आवास है. घटना के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.

छानबीन में जुटी पुलिसः वहीं घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई है. पुलिस अपराधियों का सुराग लगाने में जुट गई है. पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. हालांकि मामले में पुलिस ने फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें-

जामताड़ा में दो सगे भाई सहित तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, यूपी समेत अन्य राज्यों में करते थे ठगी

जामताड़ा में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तारः क्रेडिट और डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर करते थे ठगी

जामताड़ा में अवैध नकली लॉटरी कारोबार का भंडाफोड़, साथ आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकली लॉटरी जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.